अनियंत्रित होकर पानी भरी खाई में लोडिंग ऑटो पलटा, कई घायल

Sumit Garg
2 Min Read

अग्रभारत

बरहन। आंवलखेड़ा में आगरा-जलेसर मार्ग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट सवारियों से भरा लोडिंग टेम्पो अचानकर अनियंत्रित होकर सड़क क‍िनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गया। जिसमें पुरूष, महिलाएं एवं बच्चे घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार शनिवार को बोदला के कलवारी गांव से कुछ ग्रामीण, महिलाएं व बच्चे लोडिंग टेम्पो से जलेसर स्थित दरगाह पर मत्था टेकने जा रहे थे। बताया कि लोडिंग टेम्पो को कुछ दिनों पहले ही नया खरीदा गया था। आगरा- जलेसर मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट टेम्पो अनियंत्रित होकर पानी भरे 3 फीट गहरे गड्ढ़े में जा गिरा।
ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को टेम्पो से बाहर निकालकर सीएचसी आंवलखेड़ा भिजवाया, जहां पर चिकित्सक ने घायल अमन(12), असाफ़ी बेगम(60), परवीन(35), बोलू(40), सहित कई बच्चे घायल हो गए। कुछ महिलाओं व बच्चों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार देकर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पुलिस ने हादसे की जानकारी परिवारवालों को दी, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया और वह लोग मौके पर पहुंच गए। वही पुलिस मामले की जानकारी जुट गयी।
वहीँ सीएचसी अधीक्षक डॉ सुनील कुमार ने बताया आंवलखेड़ा सीएचसी फुल स्टाफ सहित घटना स्थल पहुंचे और घायलों सीएचसी में भर्ती कराया, कुछ लोंगो की गंभीर हालात को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।

See also  कस्बे के श्रीराम स्वीट्स पर हुआ श्रीराम यात्रा का भव्य स्वागत
See also  भ्रष्टाचार के मामले में लीपापोती करने में लगा विद्युत विभाग
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment