कर्मचारी के ऑफिस में नहीं हैं पीने के पानी की व्यवस्था
आगरा। कर्मचारी संघ कर्मचारियों के हित में सोमवार को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान अध्यक्ष और उनकी टीम ने जलकल विभाग के महाप्रबंधक के समक्ष अपनी सात सूत्रीय मांगे रखीं। अध्यक्ष ने संघ को वादा किया कि वह कर्मचारी हित के लिए हमेशा अपनी आवाज उठाते रहेंगे।
बतादें कि सोमवार को जलकल नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रजनीश शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ सोमवार को महाप्रबंधक कुलदीप सिंह से कर्मचारियों के हित में सात मांगों को लेकर मिले। उन्होंने प्रबंधक को ज्ञापन के जरिये कहा कि 31 मार्च 2023 तक सेवानिवृत्त हुए सभी कर्मचारियों एवं मृतक आश्रितों के समस्त देयकों का एक मुश्त पूर्ण भुगतान किये जाये। लम्बित एसीपी प्रकरण का तत्काल निस्तारण कर अवशेष धनराशि का पूर्ण भुगतान होना चाहिए। कोर्ट प्रकरण जैसे पम्प ड्राईवर एवं अन्य सभी का निस्तारण तत्काल किया जाये। वरिष्ठता के आधार पर पदों का कार्य आवटन किया जाये।
इन मांगों पर दिया जोर
अध्यक्ष ने कहा कि कर्मचारी क्षेत्रपाल सिंह के आश्रितो को वर्तमान में उनकी दयनीय स्थिति को देखते हुए यथाशीघ्र देयको का भुगतान किया जाये । वर्तमान में जो कर्मचारी कार्यरत और पेशनरों को जल्दी से जल्द कैश-लैश इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाये। जोन-2 एवं जोन-3 संगठन मंत्री पवन चौधरी ने कहा कि पीने के पानी की व्यवस्था नहीं हैं। यह तो वहीं बात हो गई कि चिराग तले अंधेरा, पूरे शहर को पानी पिलाते हैं और हमारे कर्मचारी ही पानी के लिए तरस रहे हैं। फर्नीचर भी पूरी तरह खराब है।
ये रहे मौजूद
रजनीश शर्मा, गौरव गुप्ता, पवन चौधरी, महेश कुमार निषाद, मदन लाल सोनकर, भीकम सिंह, जगदीश शर्मा, बंगाली खान, मनोज कुमार, दीपक शर्मा, अशरफ अली, विशाल सिंह, अवधेश शुक्ला, संदीप श्रीवास्तव, धीरेन्द्र चाहर, नरेन्द्र श्रीवास्तव, गोपाल सिंह, राजकुमार छकौड़ी, रवी कुमार, सोनवीर सिंह, चरन सिंह, संजीव शर्मा, राकेश सिंह, मृणाल गहलोत ललित दक्ष, प्रशांत पोरवाल।