आगरा : प्राइवेट बस पलटने से कई लोग घायल, थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के मंडी समिति के पास हुई घटना, घायलों को भेजा अस्पताल

Dharmender Singh Malik
4 Min Read

आगरा। आगरा फिरोजाबाद रोड स्थित मंडी समिति के पास प्राइवेट बस पलटने से कई लोग घायल हो गए घटना के बाद मौके पर राहगीर और दुकानदारों की भीड़ एकत्रित हो गई सूचना मिलते ही थाना ट्रांस यमुना पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को एक प्राइवेट बस सवारियों को लेकर फिरोजाबाद की तरफ जा रही थी मंडी समिति के पास एक बाइक सामने आ गई जिसे बचाने के लिए कर बस पलट गई बस के पलटने से उसमें बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई साथ ही बस में फंसे लोगों को निकालने के लिए आसपास के दुकानदार और राहगीर एकत्रित हो गए वहीं मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला और घायल हुए कुछ लोगों को उन्होंने अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं थानाध्यक्ष ट्रांस यमुना ने बताया कि दुर्घटना में 3 लोग घायल हुए थे जिनमें से एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है जिन्हें एसएन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

See also  असहाय महिला का सहारा बना उपभोक्ता आयोग, बीमित राशि मिली

क्या कुंबकरणीय नींद सो रहा है परिवहन विभाग?

गौरतलब है कि मंडी समिति के पास बस पलटने से जहां एक ओर लोगों में डर व्याप्त हो गया था तो वहीं दूसरी ओर परिवहन विभाग को भी ऐसे प्राइवेट बसों को समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए वहीं सूत्रों की माने तो कुछ बचा ऐसी भी हैं जो कि यज्ञ में आ रहे हैं और उनकी फिटनेस भी सही नहीं है इसके बाद भी कुंभकरण की नींद सो रहे परिवहन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा ही होता है कि ऐसी प्राइवेट बस है आराम से सवारियों का बरकत फर्राटे भर्ती है और इसी के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है वहीं सूत्रों की माने तो कुछ प्राइवेट बस ऐसी भी है जिनकी फिटनेस बिल्कुल भी ठीक नहीं है और उन्हें रोड पर चलाने के लिए रंग कर दिया जाता है।

See also  समाजवादी पार्टी फतेहाबाद कार्यालय पर मनाई गई राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि

यातायात विभाग को भी करनी चाहिए कार्रवाई

गौरतलब है कि जहां एक ओर परिवहन विभाग को पीटने का ध्यान देना होता है तो वहीं दूसरी ओर यातायात विभाग को बी एस और सख्त रुख अपनाना चाहिए क्योंकि जिस तरह के से यह बस पराठे भर्ती है उससे कभी भी हादसा हो सकता है सूत्रों की मानें तो जो बस शुक्रवार को मंडी समिति के पास पलटी है इसका ना तो बीमा है और ना ही फिटनेस पूरी है इसके बावजूद यह बस रोड पर आराम से चल रही है वहीं सूत्रों की मानें तो इस बस का कुछ समय पहले ही चालान भी हो चुका है आखिर ऐसी बस को यातायात विभाग ने सीज करना मुनासिब क्यों नहीं समझा इस बात को लेकर भी यातायात विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा होता है।

See also  आगरा: प्रेम प्रसंग में पुलिसकर्मी सस्पेंड, ये है पूरा मामला ...
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *