सावन का महीना पवन करे शोर, मनवा झूमें ऐसे जैसे वनमा नाचे मोर

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

kalyanam 1 सावन का महीना पवन करे शोर, मनवा झूमें ऐसे जैसे वनमा नाचे मोर

आगरा। कल्याणम फाउंडेशन का तीज उत्सव, “सावन उत्सव” के रूप में होटल ऑरेंज में मनाया गया, अराध्य शिव पार्वती जी की अराधना करते हुए कार्यक्रम का आरम्भ हुआ ।

अध्यक्ष प्रतिमा भार्गव ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और सभी को सावन और रक्षाबंधन की बधाई दी । कार्यक्रम संयोजक मनीषा सोनी ने सभी को सम्बोधित करते हुए तीज क्यू मनाई जाती है और होने वाले कार्यक्रम पर प्रकाश डाला । अंशु व मीनू जी द्वारा कराये गये गेम में सभी ने आनंद लिये । सीमा शर्मा जी ने फिल्मी पुराने गानो पर कैटवाक कराकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया ।

See also  बागपत में बंदरों की मौत का मामला: जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने का आरोप, वीडियो वायरल, वन विभाग की लापरवाही पर सवाल

कल्याणम फाउंडेशन अपने सभी कार्यक्रमों में अपनी भारतीय संस्कृति और सभायता को हमेशा याद रखता है । ढोलक की थाप पर सभी ने सावन के गीत और मल्हार पर नृत्य किया ।

kalyanam सावन का महीना पवन करे शोर, मनवा झूमें ऐसे जैसे वनमा नाचे मोर

निर्णायक की भूमिका में मंजरी टंडन जी व रीतु गर्ग जी ने निभाई। सचिव अलका भार्गव जी ने सभी बहनो को तीज सिंधारा देते हुए आभार व्यक्त किया । झूले पर सभी को अपने पुराने दिन याद आ गये, कार्यक्रम में डॉ अनीता भारद्वाज , दुर्गेश माहौर, नम्रता मिश्रा, अंजना असीजा , सुधा बंसल , बरखा , कमाक्षी, पायल आदि उपस्थित रहे।

See also  Etah News: स्कूल प्रबंधक और स्टाफ पर गंभीर आरोप, अभिभावक डरे
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.