जीएसटी के नए ‎नियम ने करदाताओं को ‎डाला ‎चिंता में, ये है वजह 

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

रिटर्न के आंकड़ों में अंतर आया तो व्यापा‎रियों को ब्याज सहित भरनी होगी रकम

माल एवं सेवा कर अर्थात जीएसटी परिषद एक नया नियम लाने की तैयारी कर रही है। ‎जिसके तहत यदि किसी कंपनी या कारोबारी ने अधिक इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) का दावा किया है, तो उसे इसकी वजह बतानी होगी। अन्यथा उसे अंतर की अतिरिक्त राशि सरकारी खजाने में जमा करानी होगी। खबरों के अनुसार, केंद्र और राज्यों के कर अधिकारियों वाली विधि समिति का विचार है कि सेल्फ जेनरेटेड आईटीसी और जीएसटीआर-3बी रिटर्न में दायर आईटीसी में अगर बहुत अधिक अंतर मिलता है तो जीएसटी के तहत पंजीकृत शख्स को इसकी सूचना दी जाएगी।

उसके द्वारा किया गया दावा सेल्फ जेनरेटेड आईटीसी से ज्यादा है और वह सही जवाब नहीं दे पाता तो उसे अतिरिक्त राशि ब्याज सहित लौटानी होगी। जीएसटी परिषद की 11 जुलाई को होने वाली 50वीं बैठक में समिति की सिफारिशों पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। अभी कारोबारी अपने आपूर्तिकर्ताओं द्वारा किए गए कर के भुगतान का इस्तेमाल जीएसटीआर-3बी में अपनी जीएसटी देनदारी निपटाने के लिए करते हैं।

See also  आगरा में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर ईस्काॅन में विशेष पूजा, नगर भर में भव्य शोभायात्रा

हालां‎कि ऐसे मामलों में जहां जीएसटीआर-1 और जीएसटीआर-3बी में घोषित टैक्स देनदारी में अंतर 25 लाख रुपये या 20 प्रतिशत की तय सीमा से अधिक है। वहां कारोबारियों को इसकी वजह बताने या शेष कर को जमा कराने के लिए कहा जाएगा। जीएसटी नेटवर्क जीएसटीआर-2बी फॉर्म तैयार करता है, जो एक सेल्फ जेनेरेटिंग डॉक्यूमेंट है। इससे आपूर्तिकर्ताओं द्वारा जमा कराए गए प्रत्येक दस्तावेज में आईटीसी की उपलब्धता या अनुपलब्धता का पता चलता है।

खबरों के मुताबिक, विधि समिति का विचार है कि पंजीकृत व्यक्ति को बाहरी आपूर्ति या जीएसटीआर-1 का मासिक विवरण दाखिल करने की अनुमति उस समय तक नहीं दी जानी चाहिए, जब तक कि उसने टैक्स अधिकारी को गड़बड़ियों के बारे में संतुष्ट न कर दिया हो या अतिरिक्त आईटीसी दावे को लौटा नहीं दिया हो। इस कदम का उद्देश्य फर्जी चालान के मामलों पर अंकुश लगाना है।

See also  Budget 2024: करदाताओं को निराशा, टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं

गौरतलब है ‎कि जालसाज आमतौर पर सामान या सेवाओं की वास्तविक आपूर्ति के बिना गलत तरीके से आईटीसी का लाभ उठाने के लिए इस मार्ग का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में पंजीकरण फर्जी बिल या इन्वॉयस जारी करने और सरकार को चूना लगाने के मकसद से किए जाते हैं।

बता दें ‎कि जीएसटी के तहत फर्जी पंजीकरण का पता लगाने के लिए जीएसटी अधिकारियों ने दो माह का विशेष अभियान शुरू किया है। जीएसटी आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने वित्त वर्ष 2022-23 में 1.01 लाख करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी चोरी का पता लगाया है, जो इससे पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना आंकड़ा है।

See also  नेत्र शिविर में 181 मरीजों को मिला लाभ

See also  अगले माह से दो प्रतिशत महंगे हो जाएंगे टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.