सपा नेता अबू आजमी के 20 ठिकानों पर आईटी की छापेमारी

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

मुंबई । आयकर विभाग ने महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक अबू आसिम आजमी के घर पर छापेमारी की है। आजमी के कुल 20 ठिकानों पर आयकर विभाग कार्रवाई कर रहा है। जिन शहरों में यह कार्रवाई की जा रही है उनमें मुंबई और लखनऊ शामिल हैं। इस छापेमारी के बाद अबू आजमी ने अपने सभी दौरे रद्द कर दिए हैं।

सूत्रों ने बताया कि आजमी महाराष्ट्र के अमरावती से तुरंत मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक अबू आजमी पिछले कुछ दिनों से लगातार केंद्र सरकार की आलोचना कर रहे थे. सोमवार सुबह अबू आजमी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘नटवरलाल’ कहकर संबोधित किया था। साथ ही अबू आजमी ने केंद्र सरकार की नीतियों पर हमला बोला। कहा जा रहा है इसी के मद्देनजर सोमवार दोपहर अबू आजमी से जुड़े करीब 20 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है।

See also  उपनिरीक्षक की गायब हुई सरकारी पिस्टल बरामद

खबर है कि आयकर विभाग ने अबू आजमी, उनके करीबी दिवंगत गणेश गुप्ता और उनकी पत्नी आभा गणेश गुप्ता की कुछ संपत्तियों पर छापेमारी की है। जानकारी सामने आ रही है कि आयकर विभाग ने यह छापेमारी बेहिसाब संपत्ति, निवेश और काले धन को लेकर शुरू की है। आभा गुप्ता पार्टी की सचिव थीं जब अबू आजमी समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष थे। ये सभी छापे मुंबई के कोलाबा में कमल मेंशन में आभा गुप्ता और अबू आजमी के दफ्तरों से शुरू हुए। देशभर में कुल 20 जगहों पर यह कार्रवाई की गई है। इसमें मुंबई के साथ वाराणसी, कानपुर, दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ शहर शामिल हैं।

See also  शेरगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर ठग, राज्यों में फैला है नेटवर्क

See also  लखनऊ : 26 पीपीएस अफसरों की आज डीपीसी होगी
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.