भविपि सर्वोदय ने किया तुलसी के पौधों का वितरण

Sumit Garg
1 Min Read

आगरा : भारत विकास परिषद् की संयम शाखा ने संस्कृति माह के अंतर्गत सेंट जॉन्स चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पर तुलसी के पौधों का वितरण किया गया। जिसमें राहगीरों को लगभग 250 तुलसी की पौधों का वितरण किया और लोगों को तुलसी के औषधीय गुणों की जानकारी देते हुए पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। संस्थापक रवि शिवहरे ने कहा कि तुलसी मात्र एक पौधा ही नहीं, कई औषधियों की खान है। लोग इन पौधों को लगाएं और इनकी देखभाल भी करें। संस्था का उद्देश्य समाज सेवा के साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सहयोग देना है।

अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि आज के समय में मनुष्य ने स्वार्थ में अंधा होकर पेड़ों को काट-काट कर पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचाया है। इसी का खामियाजा है कहीं पर तो बरसात हो ही नहीं रही है और कहीं पर बाढ़ आ चुकी है इसलिए पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए हमें पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर संजीव अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, संजीव शिवहरे, किशन गुप्ता, अमित अग्रवाल, राजेश सोनकर, मनोज गुप्ता, अमित मित्तल, संजीव गुप्ता, मोहिनी मित्तल, कल्पना गुप्ता, रिंपी अग्रवाल, डिंपल अग्रवाल, रुचि अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

See also  वक्फ संशोधन अधिनियम: दानिश आजाद अंसारी ने आगरा में दूर की भ्रांतियां

See also  न्यायालय के स्टे के बाद भी हो रहा अवैध निर्माण, परिषद के अधिकारी आंख बंद करके अवैध निर्माण की कर रहे अनदेखी
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.