आगरा (पिनाहट) । भाजपा जिला पंचायत सदस्य को फोन पर जान से मारने की धमकी व गंदी गंदी गालियां देने के मामले मे थाना बासोनी मे अभियोग पंजीकृत किया गया।
वार्ड संख्या 46 से भाजपा जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र प्रसाद शर्मा निवासी गडिया बघरैना ने थाना बासोनी मे लिखित शिकायत की।
उमरैठा निवासी कान्हा ने 25 सितम्बर रात दस बजे फोन कर गंदी गंदी गालियां दी। व जान से मारने की धमकी दी। कान्हा पर पहले से कई मुकदमे दर्ज है। अपराधी किस्म का आदमी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ 506,507 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।