छोटे-छोटे बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा, अग्रसेन जयंती पर हुए सांस्कृतिक एवं मनोरंजक कार्यक्रम

Sumit Garg
2 Min Read

शिवम गर्ग,

घिरोर- रविवार की देर शाम अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
आपको बताते चलें कस्बे के अग्रवाल समाज के द्वारा जसराना रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम किया गया जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनों को तालियां बजाने पर मजबूर किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ थाना प्रभारी भोलू सिंह भाटी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया । सभी आगंतुक अतिथियों एवं पत्रकार बंधुओ का समिति के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत – सम्मान किया गया । दो दर्जन के करीब बच्चों ने फैंसी ड्रेस में तरह-तरह के परिधान पहन कर लोगों को जागरूक किया । 1 मिनट प्रतियोगिता को भी लोगों ने खूब सराहा । इसके अलावा नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए । कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों के लिए समिति के सदस्यों ने भोजन की व्यवस्था की । कार्यक्रम का संचालन शिवम गर्ग ने किया ।
इस अवसर पर रवि प्रकाश गर्ग , नवनीत गर्ग , विनोद अग्रवाल , अशोक अग्रवाल , संजीव अग्रवाल, मुकेशकांत अग्रवाल , तरुण अग्रवाल , अनुज अग्रवाल , प्रवीन अग्रवाल , अमित गर्ग , आशीष अग्रवाल , पुनीत गर्ग , अविनाश गर्ग , पिंटू अग्रवाल , प्रांजल गर्ग , मयंक गर्ग , मोहन गर्ग , कीर्ति अग्रवाल , कल्पना अग्रवाल , सोनल गर्ग , शोभा अग्रवाल , दीपिका अग्रवाल , सपना अग्रवाल , पारुल अग्रवाल आदि समाज के समस्त लोग मौजूद रहे।

See also  आठ माह से गांव में अंधेरा ,छात्र - छात्राएं पढ़ने को परेशान

IMG 20231016 WA0381 छोटे-छोटे बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा, अग्रसेन जयंती पर हुए सांस्कृतिक एवं मनोरंजक कार्यक्रम

See also  एक ही फंदे पर लटके मिले प्रेमी युगल के शव
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment