अछनेरा में पुलिस गस्त फेल ,चोर मस्त, नहीं रुक रहीं चोरी की घटना, एक हफ्ते में चोरी की तीसरी घटना

Jagannath Prasad
2 Min Read

अलमारी के ताले तोड़ कर लाखों की नगदी सहित लाखों के गहने लेकर फरार

आगरा (किरावली) । थाना अछनेरा क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव गड़ीमा में चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बंद कमरे में से अलमारी के ताले चटका कर लाखों की नगदी सहित लाखों के आभूषणों पर हाथ साफ कर फरार हो गए हैं। एक हफ्ते में चोरी की तीसरी घटना को अंजाम देकर चोर पुलिस को खुली चुनौती दे हैं।

बताया जाता है कि अछनेरा के गड़ीमा निवासी पीतम सिंह के घर मरम्मत का काम चल रहा था। रविवार की रात कमरे के बाहर बरामदे में और दूसरे कमरे में रात्रि के समय परिजन गहरी नींद सो रहे सो रहे थे।तभी अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते होकर घर में घुस गए,अंदर कमरे में रखी लोहे की अलमारी के ताले तोड़ कर,पीड़ित के बताये अनुसार 1kg सोने के आभूषण,लगभग 4 किलो किलो चांदी के आभूषण,पौने तीन लाख रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए।

See also  फतेहपुर सीकरी में आचार संहिता की उड़ी धज्जियांस, त्ताधारी पार्टी के कार्यालय पर खुलेआम बांटी जा रही शराब का वीडियो वायरल

परिजनों सुबह अलमारी का ताला टूटा देखा और सामान इधर-उधर बिखरा देखकर होश उड़ गए चोरी की घटना की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी गई। घटना पर पहुंची पुलिस को पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाप तहरीर दी है।पुलिस जांच में जुटी हुई है। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने बताया है, कि क्षेत्र में इतनी बड़ी चोरी की वारदात को अज्ञात चोरों द्वारा पहली बार अंजाम दिया गया है। क्षेत्र में पुलिस गस्त को नहीं पहुंचती है। जब कोई घटना की सूचना दी जाती है, उसी समय पुलिस पहुंचती है।

1 152 अछनेरा में पुलिस गस्त फेल ,चोर मस्त, नहीं रुक रहीं चोरी की घटना, एक हफ्ते में चोरी की तीसरी घटना

थाना क्षेत्र निरंतर हो रही एक के बाद एक चोरी की घटना से क्षेत्र में चोर बैखौप है।जिन्हे पुलिस का कोई भय नहीं है।थाना प्रभारी डी पी तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी जुटाई जा रही है।पीड़ित द्वारा तहरीर प्राप्त हुई है।सख्त कार्यवाही की जायेगी

See also  सुनारी तिराहे पर दबंग भूमाफिया के अवैध कब्जे को हटाने के नाम पर महाबली के पंजे खामोश

See also  दिवाली पर दिल्ली की हवा का निकला दिवाला पर एक राहत की भी बात
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.