सिंचाई विभाग में भ्रष्टाचार का खुलासा: कार्यवाहक जिलेदार पर अवैध कब्जे का आरोप

सिंचाई विभाग में भ्रष्टाचार का खुलासा: कार्यवाहक जिलेदार पर अवैध कब्जे का आरोप

Jagannath Prasad
3 Min Read

आगरा। सिंचाई विभाग आगरा में सींच पर्यवेक्षक के मूल पद पर तैनात कार्यवाहक जिलेदार का विभाग में रसूख इतना है कि उसके सामने सारे नियम कानून बौने साबित हो रहे हैं। जनपद में विभिन्न स्थानों पर सिंचाई विभाग की बेशकीमती जमीनों पर अवैध कब्जे हो चुके हैं। इन प्रकरणों में कार्यवाहक जिलेदार पर लगातार उंगली उठ रही हैं।

आपको बता दें कि लोअर खंड, आगरा नहर में तैनात सींच पर्यवेक्षक विपिन कुमार, वर्तमान में कार्यवाहक जिलेदार का पद देख रहे हैं। विपिन कुमार के खिलाफ विगत में लंबे अरसे से उच्चाधिकारियों को शिकायतें दी गई हैं। एक भी शिकायत का संज्ञान लेकर विभाग ने कार्रवाई करना जरूरी नहीं समझा। शिकायतकर्ताओं में किसान संगठनों के प्रतिनिधि से लेकर सत्ताधारी पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हैं, इसके बावजूद शिकायतों को रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया। बताया जाता है कि लोअर खंड आगरा क्षेत्र अंतर्गत बिचपुरी क्षेत्र में सदरवन नाले(मघटई नाला) सुनारी मोड़ के पास आलीशान इमारत और मार्केट बन चुकी है।

See also  जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन

दबंग भूमाफियाओं द्वारा काफी बड़े नाले को पाटकर पूरी तरह बंद कर दिया है। नाले के पानी का आगे जाने का स्थान पूरी तरह समाप्त हो चुका है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों की आंखों के सामने नाले पर अवैध कब्जा होता रहा, विभाग में शिकायतें पहुंचती रही। जिम्मेदारों ने पूरी तरह आंखें मूंद ली।

उधर गांव बरारा क्षेत्र में कॉलोनाइजर द्वारा सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध पुलिया का निर्माण, अपनी कॉलोनी के आवागमन हेतु कर लिया गया। ग्रामीण अंशुल पचौरी द्वारा अनेकों बार लिखित में शिकायतें दी गई। इन दोनों प्रकरणों में कार्यवाहक जिलेदार पर अवैध कब्जे कराने का गंभीर आरोप है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भूमाफियाओं के खिलाफ लगातार सख्त रवैया अपनाते हैं। आगरा के सिंचाई विभाग में इसका उल्टा हो रहा है। यहां जिम्मेदारों की शह पर ही भूमाफियाओं द्वारा सरकारी जमीनों को घेरा जा रहा है।

See also  Agra news : साढ़े नौ करोड़ रुपए का ड्रग्स बरामद, ट्रक में थे डोडा पोस्त के 180 बोरे

एक दशक से भी अधिक समय से टिके कार्यवाहक जिलेदार का नहीं हुआ स्थानांतरण

शिकायतकर्ताओं के मुताबिक विभाग में अन्य समकक्षों के स्थानांतरण हो चुके हैं। विपिन कुमार, नियम कानूनों से ऊपर बढ़कर, एक ही जनपद में एक दशक से भी अधिक समय से टिका है। विपिन कुमार के खिलाफ जांच एवं जनपद से अन्यत्र स्थानांतरण की मांग लगातार की जा रही है।

उक्त प्रकरण अभी मेरे संज्ञान में नहीं हैं। मैंने डेढ़ माह पहले ही यहां पर कार्यभार संभाला है। प्रकरणों की जानकारी जुटाने के बाद आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

मोहन सिंह फोगाट- अधीक्षण अभियंता, सिंचाई विभाग आगरा

See also  शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन राष्ट्रीय संयोजक ने किया संबोधन
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.