आगरा। जनपद में हो रही निरंतर बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर जिलाधिकारी भानु चंद गोस्वामी ने 12 सितंबर 2024, गुरुवार को आगरा जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि 11 सितंबर 2024 से जारी लगातार भारी बारिश और 12 सितंबर को संभावित अधिक वर्षा के कारण यह कदम उठाया गया है। आदेश के अनुसार, यह अवकाश जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, प्राइवेट और मिशनरी स्कूलों में नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए लागू रहेगा।