Agra (खेरागढ़) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मंगलवार सुबह से ही कस्बे को साफ करने का अभियान चलाया गया। स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर खेरागढ़ नगर पंचायत के चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने सभी सभासद गणों एवं भाजपा संगठन पदाधिकारी गण समाजसेवी बंधुओं के साथ स्वच्छता अभियान चलाया। PM मोदी के जन्मदिन पर चला स्वच्छता अभियान, चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने लगाई झाड़ू #Kheragarh
इस कार्यक्रम के तहत सभी नगर वासियों से अभियान में अपना जन सहयोग देने की अपील करते हुए सभी को शुभकामनाएं, बधाई दी।
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत सफाईकर्मी हर समय सफाई कराने को हमेशा तैयार रहता है लेकिन लोग इधर -उधर कूड़ा न फेंका करें, जिससे गंदगी बढ़ती है।
कस्बावासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और इस मौके पर स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है. उन्होंने प्रदेश के 3 करोड़ जनता की ओर से पीएम मोदी जी को जन्मदिन की बधाई दी. 2014 पीएम मोदी ने लाल किला में तिरंगा फहराकर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया था. पहले लोग स्वच्छता पर ध्यान नहीं देते थे। लेकिन अभियान के बाद कई बदलाव आए. स्वच्छता के लिए शौचालय बनाया गया और माता-बहनों का सम्मान बढ़ा।