अग्र भामाशाह डॉ. विजय किशोर बंसल और अन्य को मिला अग्रवंश गौरव सम्मान

Deepak Sharma
2 Min Read

आगरा: महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर बुधवार को दयालबाग स्थित द ग्रैंड सेलिब्रेशन रिजॉर्ट में अग्रवंशियों को एकत्रित करते हुए समाज सेवा के लिए अग्रवंश सेवा ट्रस्ट का शुभारंभ किया गया।

इस समारोह में शिक्षा, रोजगार, महिला स्वावलंबन, स्वास्थ्य, सृजन संस्कार, एकाकी वृद्धजन, कन्या विवाह, धर्म यात्रा और अग्रवंश जोड़ो यात्रा सहित 11 सेवा प्रकल्पों की शुरुआत की गई। इन सेवाओं का उद्देश्य ऐसे निर्धन व जरूरतमंद अग्रवंशियों को सहायता प्रदान करना है, जिनके परिवार की मासिक आय 20 हजार रुपए से कम है।

समारोह में समाजसेवी डॉ. विजय किशोर बंसल को अग्र भामाशाह सम्मान से नवाजा गया, जिसे उनके अनुज अजय बंसल ने ग्रहण किया। इसके अलावा, वरिष्ठ समाजसेवी चिकित्सक डॉ. आरपी मंगल और समाजसेवी श्रीमती आशु मित्तल को अग्रवंश गौरव सम्मान प्रदान किया गया।

See also  रोटरी क्लब ने एस.एन को मरीजों व तीमारदारों को दान करने हेतु दिये कंबल

समारोह में समाजसेवी सुनील विकल, विनोद अग्रवाल, गणेश बंसल, ममता सिंघल, शीतल अग्रवाल, सीए विवेक अग्रवाल, और सीए दीपक अग्रवाल सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया।

समारोह की शुरुआत इस्कॉन मंदिर कमला नगर के अरविंद दास स्वरूप प्रभु जी, समाजसेवी प्रशांत अग्रवाल, रमाशंकर अग्रवाल, और अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा महाराजा अग्रसेन, महारानी माधवी और कुलदेवी महालक्ष्मी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप जलाकर की गई।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश लघु उद्योग विकास निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग समारोह के मुख्य अतिथि रहे। ट्रस्ट के संस्थापक दिनेश अग्रवाल (अकाउंट्स होम), मनोज अग्रवाल अछनेरा वाले, जयप्रकाश अग्रवाल (गार्गी बुक्स) और अन्य ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कुमार ललित ने किया, जबकि दिनेश अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।

See also  इस सपा नेता की 142 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क, ये है पूरा मामला

See also  सरकारी जमीन पर दबंगों ने बना लिए पक्के मकान और जोत रहे फसल
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.