खुलने लगी ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार की परतें

Sumit Garg
3 Min Read

ग्राम प्रधान विरहरू के विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की जांच जिलाधिकारी के आदेशानुसार हुई

ग्राम बिरहरू मे ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत मे निर्माण कार्यो मे धांधली की शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की थी।

आगरा (सैंया)-विकास खंड सैयां के गांव बिरहरू में बुधवार को जिले के ग्राम पंचायत अधिकारियों ने प्रधान भूरी सिंह द्वारा कराए गए विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की समीक्षा की।

गौरतलब है कि विपक्षी शिकायतकर्ता राजवीर, राजेश बनवारी, लोकेंद्र, हेमंत उर्फ हेता, मातेंद धाकरे आदि करीब चार साल से प्रधान द्वारा किए गए विकास कार्यों पर सवाल उठा रहे थे और उच्च अधिकारियों से लिखित रूप से शिकायत कर के जांच करने की कह रहे थे।

उसी सन्दर्भ में बुधवार को कल्याण विभाग (पिछड़ा वर्ग) की महिला अधिकारी नीलिमा जी, आरईएस के ए ई आरआर शर्मा जी, एवं एडीपीआरओ आदि पूरी टीम ने मौके पर जाकर शिकायती पॉइंट्स पर बिन्दुवार जांच की तथा सभी निर्माण हुए नाले खरंजों, एवं शौचालय आदि को मौके पर मानकों के अनुरूप बना हुआ नहीं पाया गया जिसमें विपक्षी लोगों की शिकायत पर मौके पर देखा गया कि नाले की चौड़ाई कहीं कम तो कहीं ज्यादा निकली और उसमें नीचे बेस नहीं था तथा उसकी सफाई कराने पर भी प्रधान द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया था। खड़ंजे की शिकायत में खोदने पर उसमें गिट्टी और रेत नहीं मिला नीचे सिर्फ खेत की मिट्टी दिखाई दी।

दिव्यांग शौचालय का फर्श गिट्टी की जगह कच्ची ईंटों से बना हुआ था तथा उखड़ा पड़ा था। और वहां दिव्यांगो हेतु ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी कि वे उस शौचालय का प्रयोग कर सकें। तालाब की शिकायत पर जब मौके पर टीम ने जा कर देखा तो उसमें गन्दगी पड़ी थी।

नगला गठरिया में हैंडपंप की शिकायत में मौके पर टीम को वहां हैंडपंप ही नहीं मिला सिर्फ गड्ढा मिला उसके पाइप निकाले जा चुके थे।और भी शिकायतों के बिंदु मानक के अनुरूप नहीं मिले जिसमें कुछ शिकायतों के बिन्दु टीम के समय पर न आने के कारण रह गए उनकी भी समीक्षा बाकी है।

जांच के दौरान इलाका पुलिस की मौजूदगी रही जिसमें मुख्य रूप से तेहरा चौकी इंचार्ज मनोज नागर सहित कई पुलिस अधिकारी व सिपाही एवं सैकड़ों की संख्या में तमाम लोग मौजूद रहे।जांच के दौरान अधिकांश जनता विगत वर्षों में प्रधान भूरी सिंह के द्वारा कराए कार्यों से असंतुष्ट दिखी।

जांच के सम्बन्ध मे जिला अल्पसंख्यक अधिकारी नीलिमा सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जायेगी।

Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *