आगरा: आगरा के थाना अछनेरा के गांव सहाई में एक दलित महिला के साथ दबंगों द्वारा की गई बर्बरता का मामला सामने आया है. आरोप है कि कुछ दबंग युवकों ने एक 30 वर्षीय दलित महिला, राधा पत्नी श्यामवीर, को बीच सड़क पर लिटाकर चप्पलों से बेरहमी से पीटा. मारपीट के दौरान महिला के कपड़े फाड़ देने और जातिसूचक गालियाँ देने का भी आरोप है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल है.
जानकारी के अनुसार, घटना अछनेरा के गांव सहाई में हुई. पीड़िता राधा के अनुसार, गांव के ही संजू, टोनी, विनय, सुरेश और उनके घर की महिलाओं ने उनके साथ चप्पलों से मारपीट की. आरोप है कि मारपीट के दौरान उन्होंने पीड़िता का दुपट्टा खींचा, जिससे उनके नाक की लोंग, कान के कुंडल और मोबाइल भी छीन लिए गए. इसके साथ ही, उन्होंने पीड़िता को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और जान से मारने की धमकी भी दी.
पुलिस की भूमिका पर सवाल
सबसे गंभीर बात यह है कि पीड़िता का आरोप है कि जब उनके पति इस घटना की शिकायत दर्ज कराने थाने गए, तो पुलिस ने उल्टा उनके पति को ही हिरासत में ले लिया. पीड़िता का यह भी आरोप है कि गांव के दबंग और पुलिस दोनों मिलकर उन पर राजीनामा (समझौता) करने का दबाव बना रहे हैं. उनका कहना है कि दबंगों ने उन्हें घर से बाहर भी नहीं निकलने दे रहे हैं.
पुलिस का बयान
थाना अछनेरा के प्रभारी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों पक्षों में एक-दो दिन पहले झगड़ा हुआ था और दोनों पक्षों के लोग थाने आए थे. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति को धारा 151 के तहत पाबंद किया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि वीडियो के आज प्रसारित होने पर मामला उनके संज्ञान में आया है और मामले की जांच की जा रही है. वीडियो की सत्यता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
एसीपी अछनेरा गौरव सिंह ने कहा कि उनके संज्ञान में अभी तक यह मामला नहीं आया है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों में किस बात को लेकर विवाद हुआ, इसकी जांच की जाएगी और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.