फतेहाबाद महाविद्यालय में सप्तदिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आगाज

Faizan Khan
2 Min Read
फतेहाबाद महाविद्यालय में सप्तदिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आगाज
  • प्रभारी प्राचार्य डॉ. मनीषा ने किया उद्घाटन
  • छात्र-छात्राओं ने दिखाया उत्साह
  • खेलों के माध्यम से होगा सर्वांगीण विकास

फतेहाबाद: फतेहाबाद के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सात दिवसीय अंतर विभागीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं का उद्घाटन महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. मनीषा ने फीता काटकर किया।

अपने उद्बोधन में डॉ. मनीषा ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए आवश्यक हैं बल्कि ये मानसिक विकास और अनुशासन के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से छात्र-छात्राओं में सहयोग, नेतृत्व और टीम वर्क की भावना विकसित होती है।

See also  Agra News : पुरानत्था कच्चा रास्ता दलदल में तब्दील, स्कूली बच्चों के साथ अनहोनी की आशंका

क्रीड़ा प्रभारी डॉ. आलोक कटारा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा। प्रथम दिन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों और छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

प्रतियोगिता के परिणाम

  • छात्र वर्ग: एमए चौथे सेमेस्टर की टीम विजेता रही, जबकि बीए द्वितीय सेमेस्टर की टीम उपविजेता रही।
  • छात्रा वर्ग: बीएससी चौथे सेमेस्टर की टीम विजेता रही और बीए द्वितीय सेमेस्टर की टीम उपविजेता रही।

इस अवसर पर प्रो०सत्यप्रिया बंसल, प्रो०अरूणा त्रिपाठी, डॉ०धनबंती चंचल, डॉ०राजकुमार सिंह, डॉ०तेजेंद्र सिंह यादव,डॉ०बेद प्रकाश सिंह,नवीन कुमार, डॉ०ब्रिजेन्द्र कुमार, डॉ०सुखेश कुमार,डॉ०आशुतोष कुमार, डॉ०देवेंद्र शर्मा, डॉ०राजधारी यादव सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी व छात्र- छात्रायें उपस्थित रहे ।

See also  विश्व स्ट्रोक दिवस: नियमित व्यायाम से स्ट्रोक का बचाव
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement