घिरोर में मिट्टी भरे डंपर ने युवक को मारी टक्कर, हालत गंभीर

Sumit Garg
2 Min Read
घिरोर में मिट्टी भरे डंपर ने युवक को मारी टक्कर, हालत गंभीर

Mainpuri news: घिरोर:मिट्टी से लदे डंपर से टक्कर लगने के बाद युवक टायर के नीचे आ गया जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया । मौजूद लोगो ने  को सूचना दी पुलिस के आने के बाद डंपर के नीचे से युवक को निकाल कर एंबुलेश से सीएचसी ले गए जहां से गंभीर हालत देख सैफई रैफर कर दिया है।

कस्बा के मोहल्ला शाक्यान निवासी गुड्डू पुत्र रामदास शाक्य सुबह नहर पुल के पास खड़ा था उसी समय शिकोहाबाद की तरफ से आ रहे मिट्टी से भरे हुए अनियंत्रित डंपर ने युवक को टक्कर मार दी । जिससे युवक डंपर के टायर के नीचे दब गया । घटना देख लोगों की काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई।

See also  3600 करोड़ रुपये का बजट, महाकुंभ को भुनाने में जुटीं ये कंपनियां, शाही स्नान को लेकर खास प्लान!

घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके चलते पुलिस ने आकर डंपर के नीचे से युवक को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस से सीएचसी गोधना भेजा वहां से गंभीर हालत देख सैफई रैफर कर दिया है। वही घटना स्थल पर पहुंचे कस्बा चौकी प्रभारी रामकिशन के साथ अन्य पुलिस कर्मियों ने डंपर चालक के साथ मिट्टी भरे डम्मर को अपने कब्जे में ले लिया है।

ग्रामीण बोले अवैध खनन हो रहा बेखौफ

शासन द्वारा सख्त कार्यवाही के बावजूद शाम से ही अवैध खनन शुरू हो जाता है। और सूर्य निकलने तक बेखौफ चलता रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि डंपर पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। विना नंबर प्लेट के अवैध खनन करने वाले वाहनों पर कोई कार्यवाही भी नहीं हों रही है। वाहन चालकों को कार्यवाही का भय न होने की वजह से बेखौफ सड़कों पर दौड़ रहे हैं ।

See also  महाकुंभ में गीता प्रेस के साथ सनातन साहित्य सेवा करेगा अदाणी ग्रुप, 1 करोड़ श्रद्धालुओं को बांटेगा आरती संग्रह
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment