शारदीय नवरात्रों का कल से शुभारंभ, मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर पधारेंगी अपने भक्तों के घर – ज्योतिषाचार्य पंडित राहुल भारद्वाज

Sumit Garg
2 Min Read

शुभ इस साल शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर नवरात्र से शुरू होकर 1 अक्टूबर तक मनाए जाएंगे। ज्योतिषाचार्य पंडित राहुल भारद्वाज ने बताया कि इस बार जगतजननी मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर पधार रहीं हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अबकी बार बढ़ता हुआ नवरात्र है। जिसे अत्यंत शुभ माना जाता है। आचार्य राहुल भारद्वाज ने कहा कि इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही हैं, जो समृद्धि, वर्षा और खुशहाली का शुभ संकेत है। हाथी पर आगमन का अर्थ है कि आगामी वर्ष में भी वर्षा अधिक होने का संकेत है।

नवरात्र का महत्व

See also  आज 13.03.2023 का राशिफल

पंचांग के अनुसार, इस बार नवरात्रि पूरे 10 दिनों के पड़ेंगे, क्योंकि तृत्तीया तिथि 24 और 25 सितंबर को दो दिन रहेगी। इसलिए प्रतिपदा से लेकर नवमी तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की भव्य पूजा-अर्चना की जाएगी। आचार्य राहुल भारद्वाज के अनुसार, घटस्थापना का शुभ मुहूर्त 22 सितंबर को
घटस्थापना का शुभ मुहूर्त प्रातः 6:05 से 7:25 और दूसरा शुभ योग प्रातः 9:06 से 10:37 तक तीसरा 11:38 से दोपहर 12:38 तक घटस्थापना करना शुभ रहेगा।
हिंदू सनातन धर्म में शारदीय नवरात्रि का पर्व मां दुर्गा और उनकी नौ शक्तियों की उपासना के लिए सर्वोत्तम माना जाता है। मान्यता है कि इन दिनों में मां दुर्गा को प्रिय फूल प्रिय भोग अर्पण करने से और वैदिक ब्राह्मणों द्वारा नवचंडीपाठ, शतचंडी पाठ, कराने से श्रद्धा और विधि के द्वारा पूजा करने से भक्तों को मनोवांछित फल और आशीर्वाद प्राप्त होता है।
ज्योतिषाचार्य पंडित राहुल भारद्वाज
(ज्योतिष, वास्तु, विशेषज्ञ)
संपर्कसूत्र.8864844441

See also  3 दशक बाद बन रहा शुभ संयोग, इस विधि से करें भोलेनाथ की पूजा
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement