नई दिल्ली । ऑटोमोबाइल सेक्टर की स्वदेशी कंपनी टाटा मोटर्स कंपनी नेक्सान को एक नए अवतार में लाने की तैयारी कर रही है। इसे कंपनी नेक्सान.ईवी फेसलिफ्ट नाम से बाजार में उतारेगी। इस कार का डेब्यू 7 सितंबर को होने वाला है। नेक्सन से पहले .ईवी मोनिकर का इस्तेमाल टियागो ईवी के साथ कंपनी कर चुकी है।नेक्सान ईवी में कुछ कास्मेटिक बदलाव भी देखने को मिलेंगे।
कंपनी ने जो टीजर जारी किया है उससे पता चलता है कि कार में फुल विड्थ एलईडी बार का इस्तेमाल हेडलाइट के तौर पर किया गया है। कार का फ्रंट क्रूव कान्सेप्ट की तरह दिखता है। कार की बाकी डिजाइन भी काफी हद तक कर्व कान्सेप्ट जैसा ही लगता है।नेक्सन के इस माडल में आपको सिंगल बाडी टोन कलर फिनिश मिलेगी। वहीं इस कार के पेट्रोल वाले वेरियंट में कंट्रास्टिंग ब्लैक फिनिश दी गई है। टीजर में कार का रियर साइड भी दिखाई देता है। रियर यानी पीछे के हिस्से में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नेक्सान.ईवी में कोई मकैनिकल बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। नेक्सान.ईवी एमआर 30.2केडब्ल्यूएच बैटरी के साथ जारी रहेगा और एलआर को बड़ी 40.5केडब्ल्यूएच बैटरी मिलेगी।
- ये भी पढ़ें…. इलेक्ट्रिक कार सी 40 रीचार्ज लॉन्च, ये है कीमत
एमआर की अराई-अप्रूव्ड रेंज 312 किमी है, जबकि एलआर की रेंज 453 किमी है। एमआर में 129एचपी और 245एनएम टॉर्क का आउटपुट होगा, जबकि एलआर में 143एचपी और 250 एनएम का आउटपुट होगा।कार में अलाय व्हील्स को नए डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है।टाटा नेक्सन ईवी रेंज के लिए 2 विकल्प में उपलब्ध है। पहले इन्हें प्राइम और मैक्स नाम से सेल किया जाता है। अब इन्हें एमआर यानी मीडियम रेंज और एलआर यानी लान्ग रेंज नाम से सेल किया जाएगा।