‎विस्तारा से 1899 रुपए में करें हवाई यात्रा

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

नई दिल्ली । टाटा ग्रुप की प्रीमियम एयरलाइन विस्तारा केवल 1899 रुपए में देश में हवाई यात्रा का मौका दे रही है। एयरलाइन ने अपनी आठवीं वर्षगांठ के मौके पर एक सेल शुरू की है। इस सेल में 23 जनवरी 2023 से 30 सितंबर 2023 तक की यात्रा के लिए टिकट बुक की जा सकती है।

घरेलू यात्रा के लिए एक तरफ की टिकट की कीमत मात्र 1899 रुपए से शुरू हो रही है जबकि इंटरनेशनल रिटर्न टिकट की कीमत 13299 रुपए से शुरू हो रही है। इतना ही नहीं कंपनी एडवांस सीट सेलेक्शन और एक्सेस बैगेज पर 23 फीसदी छूट भी दे रही है। 12 जनवरी तक आप इस सेल का फायदा उठा सकते हैं।

See also  शॉकिंग रिपोर्ट: 50% इलेक्ट्रिक कार मालिक लौटना चाहते हैं पेट्रोल-डीजल पर! टाटा की बिक्री में भारी गिरावट!

विस्तारा हाल में ईयर एंड सेल लेकर आई थी। यह सेल 29 दिसंबर तक चली थी। उसमें 10 जनवरी 2023 से 30 सितंबर 2023 तक की यात्रा के लिए टिकट पर छूट दी गई थी। उसमें घरेलू यात्रा के लिए एक तरफ की टिकट की कीमत मात्र 2023 रुपए रखी गई थी जबकि इंटरनेशनल रिटर्न टिकट की कीमत 13699 रुपए से शुरू हो रही थी।

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो भी हाल में तीन दिन की विंटर सेल लेकर आई थी। इस सेल में हवाई टिकट की कीमत सिर्फ 2023 रुपए रखी गई थी। यह सेल शुक्रवार 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चली थी।

See also  Stock Market: हफ्ते के पहले दिन ग्रीन जोन में खुला शेयर बाजार, Sensex 280 अंक उछला…बजाज-टाइटन समेत ये शेयर भागे
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment