सस्ती कार टाटा टियागो ईवी को मिल रहा जबर्दस्त रिस्पांस

Dharmender Singh Malik
4 Min Read

-धडल्ले से हो रही है टाटा की इस कार की बुकिंग

नई दिल्ली। हाल ही में स्वदेशी कंपनी टाटा मोटर्स ने सबसे सस्ती कार टाटा टियागो ईवी को लॉन्च किया था। इस किफायती इलेक्ट्रिक कार का ग्राहकों को जबरदस्त रेस्पांस मिला। कम समय में ही इसके 20,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग मिली है। इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी कंपनी ने शुरु कर दी है। पहले बैच में देश के 133 शहरों में 2,000 ग्राहकों को इस कार की डिलीवरी की गई है।

कंपनी का दावा है कि, इस कार की जब बुकिंग शुरू की गई थी, तो पहले दिन ही इसके 10,000 यूनिट्स को बुक कर लिया गया था। टाटा दियागो ईवी को कंपनी ने महज 8.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में बाजार में लॉन्च किया है, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 11.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। इस कार को इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ बाजार में उतारा गया था, इसलिए उम्मीद है कि जल्द ही इसकी कीमत में इजाफा देखने को मिले।

See also  एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में राहत, कमर्शियल और एफटीएल सिलेंडर हुए सस्ते

फिलहाल, ये बाजार में मौजूद सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक हैचबैक कार है। टाटा टिएगो इलेक्ट्रिक कुल दो बैटरी पैक विकल्प के साथ आती है, इसमें एक 19.2केडब्ल्यूएच की क्षमता का बैटरी पैक मिलता है और दूसरे विकल्प के तौर पर 24केडब्ल्यूएच की क्षमता का बैटरी पैक दिया जाता है। जो कि क्रमश: 250 किलोमीटर और 315 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देते हैं।

इस कार का छोटे रेंज मॉडल का इलेक्ट्रिक मोटर 60बीएचपी की पावर और 105 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि हायर रेंज 74बीएचपी की पावर और 114 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। टियागो ईवी टाटा मोटर्स के झिपट्रॉन हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर पर बेस्ड है और 50केडब्ल्यू डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 50 केडब्ल्यू डीसी फास्ट चार्जर से कनेक्ट करने पर, टियागो ईवी की बैटरी केवल 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकती है।

See also  अब लाइव टीवी और ओटीटी ‎बिना इंटरनेट के देख सकेंगे

इस कार को दो ऑनबोर्ड चार्जिंग सुविधा के साथ पेश किया गया है, इसका 19.2केडब्ल्यूएच बैटरी वर्जन में थोड़ा कम पावरफुल 3.3केडब्ल्यू का चार्जर दिया गया है। वहीं बड़े पैक के साथ 7.2केडब्ल्यू की क्षमता का फास्ट चार्जिंग का भी विकल्प मिलता है, जिससे कार की बैटरी महज 3.5 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाती है। इसके अलावा इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एक रियर-व्यू कैमरा भी दिया गया है।

फीचर्स के तौर पर इस कार में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हर्मन साउंड सिस्टम के साथ चार-स्पीकर, ऑटोमेटिक एयर कंडिशन, फोल्डेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर, रेन-सेंसिंग वाइपर और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल शामिल हैं। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें क्रूज़ कंट्रोल और रीजनरेटिव ब्रेकिंग की भी सुविधा मिलती है।

See also  HDFC BANK ICICI BANK UPI DOWN : आखिर क्यू नहीं हो पा रहे 30 MINUT से यू पी आई पर ट्रैन्सैक्शन, आखिर क्या है वजह जाने
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement