अवैध कब्जे की पैमाईश के लिए नायब तहसीलदार सहित मौके पर पहुंची राजस्व टीम
किरावली। तहसील क्षेत्र के ग्राम भरंगपुर में ग्राम प्रधान शिवराज सिंह पर दबंगों द्वारा हथियार तानने और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अशोक पाठक सहित अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने और फायरिंग की चर्चा के बाद प्रशासन हरकत में आया। शनिवार को उपजिलाधिकारी (एसडीएम) राजेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची। टीम में नायब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल और अन्य अधिकारी शामिल थे। टीम ने जमीन का मुआयना कर पैमाइश की। पैमाईश के दौरान ग्रामीणों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसमें एक दिन पूर्व हुए विवाद में दबंगों द्वारा फायरिंग की भी चर्चा होती रही।
विवादित जमीन ग्राम सभा की, भूमाफिया पर कार्रवाई की मांग
ग्राम प्रधान शिवराज सिंह ने बताया कि जांच के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि विवादित जमीन ग्राम सभा की है। प्रधान और ग्रामीणों ने प्रशासन को बताया कि अशोक पाठक लंबे समय से अवैध कब्जे की कोशिश कर रहा है और वह गांव की सार्वजनिक और बेशकीमती जमीनों पर कब्जा करने की कोशिशें करता रहता है।ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि अशोक पाठक ने पहले भी भरंगपुर के जाटव समाज की श्मशान भूमि पर कब्जा करने की कोशिश की थी। ग्राम प्रधान ने प्रशासन से अशोक पाठक का असलहा जब्त करने और उसके खिलाफ भू-माफिया अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इनका कहना है
“ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की गई थी। मामले में टीम को भरंगपुर गांव में मौके पर भेजा गया। जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है।”
– राजेश कुमार जायसवाल, उपजिलाधिकारी
“ग्राम प्रधान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है। दोषी पाए जाने पर भू-माफिया अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।”
– केवल सिंह, थाना प्रभारी, किरावली