जिसने लिखाया मुकदमा, उसी के घर आधी रात पुलिस ने दी दबिश,घटना सीसीटीवी में हुई कैद

Jagannath Prasad
2 Min Read

पीड़ित ने थाना पुलिस पर लगाया राजीनामा करने का दवाब का आरोप

किरावली। थाना अछनेरा पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। अपराधियों पर कार्रवाई की जगह थाना पुलिस पर उनसे सांठगांठ कर पीड़ित पर ही दवाब बनाने के आरोप लग रहे हैं।
बताया जाता है कि जगवीर पुत्र बनवारी निवासी गांव मई ने शनिवार को अपर पुलिस आयुक्त को दिए प्रार्थनापत्र में थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रार्थनापत्र के मुताबिक बीते 24 मार्च को गांव में नहर किनारे बड़े पैमाने पर जुआ चल रहा था। मौके से गुजरने के दौरान, वह अपने परिचित से मोबाइल पर बातें कर रहा था। जुआरियों को अंदेशा हुआ कि वह पुलिस को सूचना दे रहा है। इसके बाद जुआरियों ने घेरकर बुरी तरह मारपीट की और मोबाइल तोड़कर फेंक दिया। इस प्रकरण में उसके द्वारा नामजदों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि बीती रात्रि लगभग 12 बजे, चार से पांच पुलिसकर्मी उसके घर पर आ धमके। उस पर मुकदमे में जबरन राजीनामे का दवाब बनाया जाने लगा। राजीनामा नहीं करने पर जेल भेजने की धमकी दी गई।पुलिस की दबिश सीसीटीवी में कैद हुई है। पीड़ित के प्रार्थनापत्र का संज्ञान लेकर अपर पुलिस आयुक्त ने एसीपी अछनेरा को जांच के निर्देश दिए हैं।

See also  लोड फेक्टर के नाम पर हो रहा सिटी बसों के कंडक्टरों का शोषण, आश्वाशन के बाद समापत हुई हड़ताल

सोशल मीडिया पर थाना क्षेत्र में संचालित जुए का वीडियो वायरल

थाना अछनेरा क्षेत्र में ही एक गांव में जुए का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मौके पर दर्जनों जुआरी दिख रहे हैं। ताश की गड्डियां फेंटी जा रही है। नोटों की गड्डी भी साफ दिख रही हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो, लगभग एक हफ्ते से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना पुलिस द्वारा इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई की जरूरत नहीं समझी गई है।

See also  लोड फेक्टर के नाम पर हो रहा सिटी बसों के कंडक्टरों का शोषण, आश्वाशन के बाद समापत हुई हड़ताल
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.