- मैनपुरी में मैथिल ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष के पुत्र की हत्या के बाद सपा सांसद ने की आर्थिक मदद
यूपी में मैनपुरी थाना कोतवाली क्षेत्र में मैथिल ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा के पुत्र रवि शर्मा की चार माह पूर्व गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद, सपा सांसद डिंपल यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी थी और मदद का आश्वासन दिया था।
आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पीड़ित परिवार को ₹2 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। यह सहायता पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने मृतक के आवास पर जाकर उनकी पत्नी को चेक सौंपकर दी।
- इस अवसर पर पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए महाकुंभ, 2027 के चुनाव और ईवीएम की पारदर्शिता को लेकर भाजपा और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ईवीएम के माध्यम से लोकतंत्र को कमजोर कर रही है