10 मिनट के चार्ज में बैटरी चलेगी 400 किलोमीटर

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
  • चीन की कंपनी सीएटीएल ने किया यह दावा

charging technology 10 मिनट के चार्ज में बैटरी चलेगी 400 किलोमीटर

नई दिल्ली। चीन की बैटरी निर्माता कंपनी सीएटीएल ने दुनिया की पहली लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी लॉन्च करने का दावा किया है जिसे 4सी तकनीक से चार्ज किया जा सकता है। यह बैटरी केवल 10 मिनट के चार्ज में एक इलेक्ट्रिक वाहन को 400 किलोमीटर चलाने तक के लिए चार्ज हो सकती है। वहीं इसे फुल चार्ज होने में केवल 15 मिनट ही लगेंगे। बैटरी को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि एडवांस 4सी चार्जिंग तकनीक, मॉड्यूल और बैटरी कैमिस्ट्री के वजह से इस बैटरी को सुपरफास्ट स्पीड से चार्ज करना मुमकिन हो पाया है।

See also  Solar Panels That Generate Power at Night: A Breakthrough

सीएटीएल ने दावा किया है कि इलेक्ट्रोलाइट के बेहतर गुणों के कारण बैटरी फास्ट चार्जिंग के समय सामान्य स्तर तक ही गर्म होती है जिसके वजह से यह पूरी तरह सुरक्षित है। कंपनी ने बैटरी के टेम्प्रेचर को कंट्रोल करने के लिए एडवांस एल्गोरिदम का उपयोग किया है जिससे बैटरी सेल को नुकसान से बचाया जा सकता है। कंपनी बैटरी को किसी भी खराबी से बचने के लिए उत्पादन लाइन में बड़े पैमाने पर चेकपॉइंट्स का उपयोग करती है।

दावा है कि कंपनी बैटरी का 6,800 तरह से निरीक्षण करने के बाद ही उसे तैयार करती है। आमतौर पर ज्यादा ठंड वाले इलाकों में लिथियम आयन बैटरी को चार्ज करने में काफी मुश्किल होती है। तापमान जितना कम होता है बैटरी को चार्ज करने का समय उतना बढ़ जाता है। ऐसे में सीएटीएल की नई एलएफपी बैटरी माइनस 10 डिग्री में भी 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में महज 30 मिनट का समय लेगी। इस बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने के बाद 700 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है। इस बैटरी को 2024 में वाहन के साथ लॉन्च करने की तैयारी चल रही है।

See also  इस SUV ने आते ही तहलका मचाया, फॉक्सवैगन, स्कोडा, एमजी और टोयोटा को छोड़ा पीछे , जानें क्या है खूबियां

See also  नोवा हाइक्रॉस का हाइब्रिड मॉडल होगा लॉन्च, टोयोटा इंडोनेशिया ने शेयर किया टीजर
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.