महिंद्रा ने बढाए पॉपुलर एसयूवी के दाम, 34 हजार रुपये से लेकर 43 हजार तक की बढोत्तरी

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

नई दिल्ली । स्वदेशी कंपनी महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर मिड साइज एसयूवी एक्सयूवी 300 के टर्बोस्पोर्ट वेरिएंट की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कीमतों में बढोत्तरी 34 हजार रुपये से लकर 43 हजार रुपये तक की गई है।

एक्सयूवी 300 के टर्बोस्पोर्ट डब्ल्यू8 टीजीडीआई वेरिएंट की कीमत 34 हजार, डब्ल्यू 8(ओ) टीजीडीआई वेरिएंट पर 40 हजार और डब्ल्यू 8 (ओ) टीजीडीआई पर सबसे ज्यादा 43 हजार रुपये बढ़ाए गए हैं। कीमतें बढ़ने के बाद अब माना जा रहा है कि टाटा नेक्सॉन को इसका फायदा भी हो सकता है। बताया जा रहा है कि कार में कुछ अपडेशंस के बाद इस बढ़ोतरी को किया गया है। हालांकि कंपनी की तरफ से फिलहाल इस इजाफे को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। वहीं इस इजाफे के पीछे सप्लाई चेन की प्रॉब्लम भी बताई जा रही हैं। एक्सयूवी 300 के फीचर्स की बात की जाए तो कार में किक डाउन शिफ्ट, एडवांस क्रीप फंक्शन जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

See also  3.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की गति पकड़ेगी ये करोड़ों की कार

वहीं सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन सेंसिग वाइपर, क्लाइमेट कंट्रोल एसी और एंड्रॉयड ऑटो व एप्पल कार प्ले जैसे फीचर्स से भी लैस है। कार में आपको तीन मोनो और तीन डुअल टोन कलर ऑप्शन ऑफर किए जाते हैं। इसमें ब्लेजिंग ब्रॉन्ज, पर्ल वाइट और नेपोली ब्लैक हैं। वहीं डुअल टोन में ब्लैक रूफटॉप के साथ पर्ल वाइट्र ब्लैग रूफटॉप के साथ ब्लेजिंग ब्रॉन्ज और वाइट रूफ के साथ नेपोली ब्लैक का ऑप्शन मिलता है। एक्सयूवी टर्बो स्पोर्ट का सीधा मुकाबला नेक्सॉन और ह्युंडई वेन्यू एन लाइन से होता है।

वहीं रिनॉल्टर काईगर और मारुति सुजुकी ब्रेजा भी इसको कड़ी टक्कर देते हैं। हालांकि अपने फीचर्स और परफॉर्मेंस के दम पर एक्सयूवी सभी से एक पायदान आगे रहती है।गौरतलब है कि कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में अवेलेबल है। ये 6 स्पीड ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ अवेलेबल है। अभी तक एक्सयूवी टर्बोस्पोर्ट 13.30 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध थी।

See also  17 फरवरी को लॉन्च होने वाली है Audi RS Q8 फेसलिफ्ट, जानें क्या मिलने वाले हैं फीचर्स
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement