Whatsapp: भारत में व्हाट्सएप का सर्वर डाउन, जानें पहले कब-कब यूजर्स को उठानी पड़ी है प्लेटफॉर्म पर दिक्कत?

भारत में आज दोपहर 12.30 बजे से इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) की सेवाएं ठप हैं। यूजर्स को चैट और ग्रुप चैट में मैसेज भेजने से लेकर स्टेटस अपलोड करने तक में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्वतंत्र ट्रैकिंग पोर्टल ‘डाउनडिटेक्टर’ के द्वारा भी इस डाउन की पुष्टि की गई है।

बता दें कि इससे पहले पिछले साथ इसी महीने में ही मेटा के तीनों सोशल प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के सर्वर डाउन होने से यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। यह डाउन रात करीब 9.15 बजे से देखा गया है, इस समय सबसे ज्यादा लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव होते हैं।

See also  Hyundai ला रही है 5 नई कार, इन खूबियों के साथ जल्द मार्केट में होंगी लॉन्, आइये जाने ....

अक्तूबर 2021 को बंद हो गए थे तीनों प्लेटफॉर्म
दरअसल, कॉन्फिगरेशन चेंज के कारण लगभग छह घंटे तक फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सएप अचानक से डाउन हो गए थे। तीनों के सर्वर डाउन हो जाने से यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद कंपनी ने जानकारी दी थी कि रात को अचानक से बंद हुई सोशल साइट्स की असल वजह कॉन्फिगरेशन चेंज में हुई गड़बड़ी थी।

कंपनी ने बताया था कि हमारी इंजीनियरिंग टीम ने पाया कि डाटा सेंटरों के बीच नेटवर्क ट्रैफिक का समन्वय स्थापित करने वाले राउटर्स पर कॉन्फिगरेशन चेंज के समय गड़बड़ी हुई, जिससे नेटवर्क ट्रैफिक में समस्या उत्पन्न हुई और फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप सेवाएं रुक गईं।

See also  सैमसंग गैलेक्सी S22 और S22 Ultra के लिए One UI 6 Beta प्रोग्राम का पंजीकरण शुरू

About Author

See also  व्हाट्सएप पर विज्ञापन देने की खबरें झूठी, कंपनी ने किया खंडन

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.