इस SUV ने आते ही तहलका मचाया, फॉक्सवैगन, स्कोडा, एमजी और टोयोटा को छोड़ा पीछे , जानें क्या है खूबियां

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

नई दिल्ली: Best Selling Midsize SUV In India: ऑटो सेक्टर में हाल ही एक मिड साइज एसयूवी ने मार्केट में एंट्री ली, जिसका नाम हौंडा एलिवेट (Honda elevate) है। इसने बेहद कम समय में ही अच्छी पकड़ बना ली है। वैसे मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में टॉप सेलिंग कार हुंडई क्रेटा है। इसके बाद मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टॉस नंबर आता है। वहीं अब टॉप 3 के बाद हौंडा एलिवेट (Honda elevate) ने स्थान हासिल कर लिया। हौंडा एलिवेट ने सितंबर में बिक्री के आंकड़ों में फॉक्सवैगन, स्कोडा, एमजी और टोयोटा जैसी कंपनियों की पॉपुलर एसयूवी पीछे छोड़ दिया, जो खुद एक बड़ी बात है। आइए इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

See also  राइजिंग सन स्कूल में बाल मेला का आयोजन

कितनी हुई हौंडा एलिवेट की बिक्री

बिक्री की बात करें तो हौंडा एलिवेट (Honda elevate) को सितंबर 2023 में 5,685 लोगों ने खरीदा। वहीं हुंडई क्रेटा को 12,717 लोगों ने खरीदा। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 11,455 लोगों ने खरीदा। इसके बाद किआ सेल्टॉस को 10,558 लोगों ने खरीदा। वहीं हौंडा एलिवेट पिछड़ने वाली एसयूवी की बात करें तो स्कोडा कुशाक को 2,260 लोगों ने खरीदा और फॉक्सवैगन टाइगुन को 1,586 लोगों ने खरीदा। इसके बाद एमजी और टोयोटा की बारी आती, जिनकी बिक्री हौंडा एलिवेट की तुलना में काफी कम रही।

See also  स्कीम के 'भ्रम जाल से कर्ज में उलझ रहे युवा

क्या होगी कीमत?

हौंडा एलिवेट को V, V, VX और ZX जैसे 4 ट्रिम के कुल 7 वेरिएंट में पेश किया गया है। यह एसयूवी 11 लाख रुपये से लेकर 16 लाख रुपये तक की एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध है। कंपनी ने हौंडा एलिवेट को 7 मोनोटोन और 3 डुअल टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया है। इस एसयूवी में 458 लीटर का बूट स्पेस और 220 mm ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 15.31 kmpl तक का और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में 16.92 kmpl तक का माइलेज मिलता है।

See also  अश्लील हरकत करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये है खूबियां

हौंडा एलिवेट में 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ऑटो हाई बीम असिस्ट, सिंगल पैन सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा समेत कई शानदार खूबियां मिलती हैं।

See also  आज का राशिफल, 13 अक्टूबर 2023
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
1 Comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.