60 साल का अमीर बिजनेसमेन, 34 साल की लड़की, प्यार हुआ, रोमांस पर पहली पत्नी ने कुछ यूँ लगाया ब्रेक, पढ़िए पूरा मामला

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

सोशल मीडिया पर कई कपल की लव स्टोरी वायरल होती है। इसी कड़ी में अमेरिका के एक अमीर बिजनेसमेन की प्रेम कहानी इन दिनों काफी च‎र्चित हो रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जॉन पॉलसन नाम के 66 साल के एक अरबपति को 34 साल की हेल्थ इंफ्लूएंसर से प्यार हो गया। उनकी प्रेम कहानी के बीच जॉन का तलाक रोड़ा बन रहा है। डिवोर्स सेटलमेंट के लिए शख्स की पहली पत्नी ने मोटी रकम मांगी है। इस वजह से जॉन के तलाक लंबा खींचता नजर आ रहा है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि जॉन पॉलसन करीब 250 अरब के मालिक हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि जॉन 20 साल से अपनी पहली पत्नी के साथ रह रहे थे। अब उन्हें मैनहट्टन के आलीशान घर में हेल्थ इंफ्लूएंजर अलीना के साथ देखा गया है। जॉन और उनकी पहली पत्नी के बीच फिलहाल तलाक का प्रोसेस चल रहा है।

See also  हाथियों से तीन गुना ज्यादा विशाल हाथियों का शिकार करते थे मानव

रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि हेल्थ इंफ्लूएंसर अलीना डी अल्मेडा खुद एक बिजनेस वुमन हैं। वह लोगों के डाइट प्लान तैयार करती हैं। अब जॉन और अलीना शादी के बाद बच्चे तक की प्लानिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जॉन और अलीना के रोमांस के बीच उनकी पहली पत्नी आ गई हैं। तलाक के बदले उन्होंने करीब 82 अरब रुपए मांग की है।

See also  हाथियों से तीन गुना ज्यादा विशाल हाथियों का शिकार करते थे मानव
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment