पाकिस्तान के ‘Two to tango’ वाले बयान पर भारत का पलटवार, कहा- ‘T’ का मतलब टेररिज्म

Gaurangini Chaudhary
4 Min Read
पाकिस्तान के ‘Two to tango’ वाले बयान पर भारत का पलटवार, कहा- ‘T’ का मतलब टेररिज्म

भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्ते कोई नई बात नहीं हैं। हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार द्वारा भारत के साथ संबंधों को लेकर दिया गया बयान फिर से चर्चा में है। इशाक डार ने कहा था, “It takes two to tango”, जिसका अर्थ है कि किसी भी रिश्ते, विवाद या समस्या को हल करने के लिए दोनों पक्षों का सहयोग और भागीदारी जरूरी होती है। पाकिस्तान ने इसे ‘दो हाथ से ताली बजने’ जैसा बताया था। लेकिन भारत ने पाकिस्तान के इस बयान पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि इसमें ‘T’ का मतलब टेररिज्म है, न कि टैंगो।

भारत का तीखा पलटवार

पाकिस्तान के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने स्पष्ट कहा कि पाकिस्तान के बयान में “T” का मतलब आतंकवाद (टेररिज्म) है, न कि टैंगो। उनका यह बयान इस बात की ओर इशारा करता है कि पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद और आतंकवादियों को पनाह देने की नीतियां भारत-पाकिस्तान रिश्तों में सबसे बड़ी बाधा हैं। भारत ने यह भी बताया कि पाकिस्तान की ओर से लगातार आतंकवादी हमलों और भारत के आंतरिक मामलों में दखल की वजह से दोनों देशों के बीच कोई सकारात्मक वार्ता संभव नहीं हो पा रही है।

See also  मोदी का फिर बजा दुनिया में डंका, दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए

भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में अवरोध

भारत और पाकिस्तान के बीच 2019 से व्यापारिक संबंध बंद हैं। इसके अलावा, पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद भारत के साथ अपने राजनयिक संबंध भी घटा दिए थे। दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर गतिरोध बना हुआ है, जिनमें जम्मू और कश्मीर, पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों को समर्थन देने की नीति और अन्य राजनीतिक विवाद शामिल हैं।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री का बयान

इशाक डार ने पाकिस्तान और भारत के रिश्तों के बारे में पूछे जाने पर कहा था कि अच्छे और स्थिर संबंधों को स्थापित करने के लिए दोनों देशों की जिम्मेदारी बराबर होनी चाहिए। डार ने कहा, “हमारी कोशिश है कि दोनों देशों के बीच बातचीत और संबंधों को बेहतर बनाया जाए, लेकिन इसके लिए एक माहौल का होना बहुत जरूरी है, और इसके लिए दोनों देशों को मिलकर प्रयास करना होगा।”

See also  -20 डिग्री तापमान पर बर्फ खाकर जिंदा रहा 8 साल का बच्चा

उन्होंने पाकिस्तान के कूटनीतिक प्रयासों को भी रेखांकित किया और कहा कि पाकिस्तान ने पिछले कुछ महीनों में अपनी कूटनीतिक नीतियों को सुधारने के प्रयास किए हैं। इस दौरान पाकिस्तान ने बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों को भी सुधारने की कोशिशें तेज की हैं।

भारत के साथ संबंधों पर पाकिस्तान का नजरिया

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि भारत के साथ अच्छे संबंध बनाने के लिए जिम्मेदारी एकतरफा नहीं हो सकती। पाकिस्तान के मुताबिक, इसे ‘दो हाथ से ताली बजने’ जैसा माना जाता है। उनका यह भी कहना था कि पाकिस्तान व्यापार और आर्थिक सहयोग के लिए भारत के साथ रिश्ते सुधारने को तैयार है, लेकिन इसके लिए दोनों देशों को एक साथ प्रयास करना होगा।

See also  10 साल की बेटी का बॉयफ्रेंड से करवाया ब्याह!.... दुल्हन बनने की थी आखिरी इच्छा

अफगानिस्तान के साथ संबंधों पर पाकिस्तान का रुख

इशाक डार ने अफगानिस्तान के साथ पाकिस्तान के संबंधों पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान के साथ अपने रिश्तों को मजबूत करना चाहता है और इसे एक भाई का रिश्ता माना जाता है। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि आतंकवाद एक बड़ी चुनौती बनी हुई है, जो अफगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों देशों के लिए समान रूप से चिंता का विषय है। पाकिस्तान की ओर से अफगानिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़ी आतंकवादी गतिविधियों पर चिंता जताई गई है, और इस कारण काबुल की यात्राएं स्थगित कर दी गईं।

 

 

 

See also  10 साल की बेटी का बॉयफ्रेंड से करवाया ब्याह!.... दुल्हन बनने की थी आखिरी इच्छा
Share This Article
Leave a comment