तेल अवीव: इजरायल के हमले के जवाब में ईरानी सेना ने तेल अवीव में भीषण तबाही मचा दी है। ईरान ने इजरायल पर 150 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है। इनमें से छह मिसाइलें राजधानी तेल अवीव में गिरीं, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 63 अन्य घायल हो चुके हैं। ईरानी मीडिया रिपोर्ट में इजरायली रक्षा मंत्रालय को भी निशाना बनाए जाने का दावा किया गया है। वहीं खबर है कि ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम ने इजरायल के एफ-35 विमान को मार गिराया है। खबर तो ये भी है कि ईरान इजरायल पर एक साथ 1800 मिसाइलों से हमला कर सकता है, जिससे इजरायल में भारी तबाही मचने की संभावना है। इतनी बड़ी संख्या में मिसाइलों को मार गिराना इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम के लिए भी बड़ी चुनौती होगी। ईरान ने इजरायल की राजधानी तेल अवीव और सलोम शहर में करारा हमला किया है।
ईरान में जश्न, नेतन्याहू हुए शिफ्ट
इजरायल पर हमले के बाद ईरान की राजधानी तेहरान में लोग सड़कों पर जश्न मनाने के लिए उतर आए। ईरानी युवा राष्ट्रीय झंडा हाथों में लेकर बाइकों पर घूमते नजर आए। महिलाओं और पुरुषों ने ईरान के सपोर्ट में नारेबाजी की। वहीं खबर तो ये भी है कि ईरानी एयर डिफेंस सिस्टम ने इजरायली ड्रोनों को हवा में ही मार गिराया है। ईरान के मिसाइल हमले के बाद पूरे इजरायल में सायरन बजने लगे। पूरे यरूशलम में विस्फोटों की गड़गड़ाहट सुनी जा सकती है। ईरानी हमले के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया। इजरायल के टीवी स्टेशनों ने भी मिसाइल हमले के बाद तेल अवीव में धुएं के गुबार उठते दिखे।
भारत से इजरायल ने मांगी माफी: नक्शे में कर दी थी बड़ी भूल
उधर, युद्ध के बीच इजरायल को अपने दोस्त भारत से माफी मांगनी पड़ी है। दरअसल, इजरायली रक्षा बलों (IDF) से शुक्रवार को एक बड़ी चूक हुई है, जब उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ईरान के खतरे को दिखाते हुए एक मानचित्र पेश किया। इजरायली सेना के आधिकारिक हैंडल से किए इस पोस्ट में भारत के जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा, जबकि अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा दिखा दिया गया। इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। इजरायल की इस गलती ने भारतीय यूजर्स को नाराज कर दिया।
X पर बढ़ती आलोचना के बीच नई दिल्ली में इजरायली राजदूत रूवेन अजार सामने आए और एक पोस्ट में बताया कि यह एक गैरइरादतन गलती हुई है और इसे ठीक करने के लिए कहा गया है। भारी विरोध के बाद आखिरकार आईडीएफ ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए आईडीएफ ने लिखा, ‘यह पोस्ट क्षेत्र का एक चित्रण है। यह मैप सीमाओं को सटीक रूप से दिखाने में विफल रहा है। हम किसी भी अपमान के लिए माफी मांगते हैं।’
अमेरिका इजरायल के बचाव में: पश्चिम एशिया की ओर भेजे वार शिप, ट्रंप ने दी धमकी
इस बीच अमेरिका इजरायल के बचाव में खुलकर सामने आ गया है। उसने अपने वार शिप पश्चिम एशिया की तरफ भेज दिया है। यदि स्थिति और बिगड़ती है, तो अमेरिकी वार शिप कार्रवाई कर सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को धमकी देते हुए परमाणु हथियारों को लेकर वार्ता की टेबल पर इस मुद्दे को निपटाने की बात कही है, जबकि ईरान इसे ठुकरा दिया है। ईरान ने कह दिया है कि अब अमेरिका से बात करने का कोई मतलब नहीं रह गया है।
ईरान के ठिकानों पर किए गए हमले के बाद खाड़ी देश की ओर से जवाबी कार्रवाई किए जाने की आशंका के मद्देनजर अमेरिका अपने युद्धपोतों सहित सैन्य संसाधनों को पश्चिम एशिया की ओर स्थानांतरित कर रहा है। अमेरिकी नौसेना ने विध्वंसक पोत यूएसएस थॉमस हडनर को पूर्वी भूमध्य सागर की ओर बढ़ने का निर्देश दिया है तथा दूसरे विध्वंसक पोत को भी आगे बढ़ने का निर्देश दिया गया है, ताकि व्हाइट हाउस द्वारा अनुरोध किए जाने पर वे उपलब्ध हो सकें। एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्थिति पर चर्चा करने के लिए अपने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रमुखों के साथ बैठक कर रहे हैं।