Advertisement

Advertisements

सोशल मीडिया का गंदा खेल! भाई-बहन के रिश्ते में डाली खाई, वजह हैरान करने वाली

Honey Chahar
3 Min Read

सैन फ्रांसिस्को : एक दिल दहला देने वाली घटना में एक भाई ने अपनी होने वाली पत्नी के कहने पर अपनी बहन को शादी में नहीं बुलाया। बाद में बहन को जब सच पता चला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

मामला क्या है:

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक लड़की ने फेसबुक पर अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि कैसे उसके भाई ने अपनी शादी में उसे नहीं बुलाया। दरअसल, लड़की का पहले सब्सक्रिप्शन साइट ओन्लीफैंस पर अकाउंट था, जिसपर वो आपत्तिजनक वीडियोज और फोटोज पोस्ट कर पैसे कमाती थी। लड़की का कहना है कि उसने ऐसा अपने घर के डिपॉजिट के लिए पैसे जुटाने के लिए किया था।

See also  ट्रंप संग बहस के बाद बदले जेलेंस्की के सुर, कहा-हमारे लिए जरूरी है US का समर्थन!

भाई की होने वाली पत्नी ने किया खुलासा:

लड़की को लगा था कि परिवार के लोगों को उसके ओन्लीफैंस अकाउंट के बारे में नहीं पता होगा। लेकिन, शादी से पहले उसकी भाई की होने वाली पत्नी से उसकी किसी बात पर बहस हो गई। इस बहस में भाई की होने वाली पत्नी ने खुलासा कर दिया कि उसे लड़की के अकाउंट और उसके अतीत के बारे में सबकुछ पता है और वो परिवार को सबकुछ बता देगी।

भाई ने भाभी के कहने पर बहन को नहीं बुलाया:

जब लड़की को भाभी से अकाउंट के बारे में पता चला तो उसके होश उड़ गए। उसने अपने पुराने अकाउंट के फॉलोअर्स में देखा, तो लिस्ट में उसे उसका भाई भी नजर आ गया जो दूसरे अकाउंट से उसका फॉलोअर बना था। ये बात जानकर लड़की दंग रह गई। तब जाकर वो इस बात को समझ पाई कि शादी में उसकी भाभी के ही कहने पर उसके भाई ने उसे न्योता नहीं दिया होगा।

See also  35 मिलियन डॉलर से भी ज्‍यादा में बिकेगा दुर्लभ गुलाबी हीरा

लड़की का दर्द:

लड़की ने फेसबुक पर इस पोस्ट को लिखकर अपने अनुभव के बारे में बताया। उसने कहा कि अब उसे उसके भाई से भी नफरत हो गई है। कई लोगों ने कमेंट कर उसकी आलोचना की, जबकि बहुत से लोगों ने उससे प्र‎ति सहानुभूति जताई और कहा कि उसकी इसमें कोई गलती नहीं थी। लड़की का कहना है कि वो इस पूरी स्थिति में उसकी निजता का उल्लंघन महसूस कर रही है।

Advertisements

See also  First Love: पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जा सकता, 43 साल बाद शादी
See also  बीजिंग में आसमान से गिर रहे चिपचिपे कीड़े, छाता लेकर घरों से निकल रहे लोग
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement