काजू बादाम से भी ज्यादा ताकतवर है ये……

Sumit Garg
2 Min Read

सर्दियों के मौसम में मूंगफली खाना भला किसे पसंद नहीं है. गर्मागरम मूंगफली को कोई नमक के साथ खाना पसंद करता है तो कोई गुड़ के साथ. मूंगफली एक बहुत ही पौष्टिक और फायदेमंद फूड है. ये सिर्फ स्वाद को बढ़ाने ही नहीं सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है. आपको बता दें कि मूंगफली में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन और खनिज भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मददगार हैं. अगर आप मसल्स को बढ़ाना चाहते हैं तो मूंगफली प्रोटीन का एक अच्छा सोर्स बन सकता है. तो चलिए जानते हैं किन लोगों को और क्यों करना चाहिए मूंगफली का सेवन.

See also  पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम: सालाना 1 लाख से ज्यादा का ब्याज कैसे पाएं

इन लोगों को जरूर खाना चाहिए मूंगफली- (These Peaple Should Eat Peanut Daily In Winter)

1. प्रोटीन-

मूंगफली में प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है, जो मांसपेशियों के विकास और मरम्मत के लिए आवश्यक है.

2. दिल- 

मूंगफली में मोनोसैचुरेटेड फैट और पॉलीसैचुरेटेड फैट होते हैं, जो दिल के लिए अच्छे होते हैं.

3. वजन घटाने- 

मूंगफली में फाइबर और प्रोटीन होते हैं, जो भूख को कंट्रोल करते हैं और लंबे समय तक पेट को भरा रखने का एहसास कराते हैं.

4. मस्तिष्क-

मूंगफली में विटामिन बी3 (नियासिन) और रेस्वेराट्रोल होता है, जो मस्तिष्क के कार्यों को बढ़ावा दे सकते हैं.

See also  आगरा में साइकिल की साँसें अटकीं: वर्ल्ड बाइसिकल डे पर भी शहर रहा मौन

5. एनर्जी- 

मूंगफली में कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है, जो शरीर को क्विक एनर्जी देने में मददगार हैं.

6. पाचन- 

मूंगफली में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो पाचन क्रिया को दुरुस्त रखने और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में मददगार है.

7. हड्डियों- 

मूंगफली में कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस जैसे खनिज होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बना सकते हैं.

See also  Suicide Is Not a Solution: Changing Relationships, Family Pressures, and the Need for Inner Strength
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement