महिला से सोशल मीडिया पर मित्रता पड़ गई भारी, अश्लील वीडियो कॉल कर फोटो बनाए, ब्लैकमेल कर लाखों की वसूली

महिला से सोशल मीडिया पर मित्रता पड़ गई भारी, अश्लील वीडियो कॉल कर फोटो बनाए, ब्लैकमेल कर लाखों की वसूली

Saurabh Sharma
2 Min Read

प्रतापनगर थानान्तर्गत सूंथला में एक युवक को अनजान महिला से सोशल मीडिया पर मित्रता भारी पड़ गई। महिला ने अश्लील वीडियो कॉल कर युवक के साथ फोटो बनाए और ब्लैकमेल कर दो लाख रुपए ऐंठ लिए। इतना ही नहीं, वह घर पहुंच गई और बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी देकर 14 लाख रुपए मांगे।

पुलिस के अनुसार सूंथला निवासी 21 साल के एक युवक की 4-5 माह पहले सोशल मीडिया पर बनाड़ निवासी एक महिला से मित्रता हुई। आपस में चैट करने लगे। मोबाइल नम्बर लेने के बाद महिला ने युवक को वीडियो कॉल किया। जिसमें महिला अश्लील हालत में थी।

See also  UP Crime News : हेरोइन बनाने का दिखाया सपना और दो साहिलियों को बनाया हवस का शिकार

उसने इस हालत में युवक के साथ फोटो बना लिए। जिन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसने ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। उसने युवक को गांव बुलाया, जहां रुपए न देने पर सोशल मीडिया में बदनाम करने की धमकियां दी। युवक ने अलग-अलग किस्तों में दो लाख से अधिक रुपए दे दिए। कुछ राशि महिला के पिता के बैंक खाते में भी जमा कराई गई थी।

गत 27 मई को महिला सूंथला में युवक के घर पहुंच गई और माता-पिता को धमकाया। उसने 14 लाख रुपए मांगे। ऐसा न करने पर युवक को बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकियां दी। युवक के पिता ने पुलिस बुलाई तो महिला वहां से भाग गई।

See also  आगरा: जिम ट्रेनर ने युवती को फंसाने के लिए रची साजिश, देवर पर करवाया हमला, 6 गिरफ्तार

युवक का आरोप है कि महिला शादीशुदा है और पिता व भाई के साथ मिलकर ब्लैकमेल करती है। वह चार-पांच महीने में दो लाख से अधिक रुपए महिला को दे चुका है। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीडि़त थाने पहुंचा और महिला, उसके पिता व भाई सहित चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

See also  थाना फतेहपुर सीकरी के मंगोली में दो पक्षों में विवाद, चले लाठी डंडे 15 घायल
Share This Article
Leave a comment