बहनों ने आपस में की शादी, थाने पहुंच मांगी सिक्योरिटी, पढ़िए हाई वोल्टेज ड्रामा की ये कहानी

admin
2 Min Read

दोनों बहनों को आपस में प्यार हो गया। दोनों ने शादी भी कर ली। घर वालों को इसकी भनक लगी तो सिवान से भागे-भागे पटना पहुंचे। फिर पटना के महिला थाने में तक मामला पहुंचा। काउंसिलिंग की कोशिश के दौरान थाने में ही जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। बाद में दोनों लड़कियों ने थाने में आवदन दिया कि वो दोनों बालिग हैं और उन्होंने आपस में शादी की है। परिवारवालों से जान का खतरा है, इसलिए उनको पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

बिहार के पटना में दो बहनों ने आपस में शादी रचा ली। इसके बाद घर में बवाल मच गया। पटना में किराए का मकान लेकर दोनों बहनें पढ़ाई करती हैं। लिहाजा पूरा मामला पटना के महिला थाने में पहुंचा, जहां घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। सिवान के मुस्लिम परिवार से आने वाली दोनों बहनें आपस में रिश्तेदार बताई जा रही है। इनको आपस में प्यार हुआ तो दोनों ने शादी रचा ली।

See also  अनन्या पांडे ने करिश्मा कपूर संग की मस्ती, तस्वीरें तेजी से हो रही हैं वायरल

शादी से परिवार में कोहराम

दोनों बहनों की आपस में शादी रचाने के बाद परिवार में बवाल मचा ही था कि लड़कियों ने थाने पहुंच कर सुरक्षा की गुहार लगा दी। पीछे से लड़कियों का परिवार भी पहुंच गया। इसके बाद थाने में जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। पुलिसवाले भी काउंसिलिंग की कोशिश में जुटे रहे मगर मामला नहीं बना। आखिर में दोनों लड़कियां और उसका परिवार थाने से चला गया।

लड़कियां साथ रहने पर आमादा

परिवार वाले दोनों लड़कियों के रिश्ते को मानने को तैयार नहीं हैं। जबकि लड़कियां साथ रहने पर आमादा हैं। लड़कियों के माता-पिता इस पर राजी नहीं हैं। इसी बात पर पटना के महिला थाने में घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। समलैंगिक शादी करने वाली दोनों युवतियां सिवान से पटना पढ़ाई के लिए आई थीं। महिला थाने के पुलिस अधिकारी रामानुज राम ने मीडिया को बताया कि दो लड़कियों ने महिला थाने में एक लिखित आवेदन देकर सिक्योरिटी की मांग की है। पीआर बॉन्ड का प्रॉसेस किया जा रहा।

See also  LOVE स्टोरी: परचून दुकानदार को दे बैठी थी दिल, 8 साल चली पहली शादी फिर शमी से हुआ प्या

See also  लेडी टीचर ने छात्र का किया अनेकों बार यौन शोषण, दर्ज हुआ मुकदमा
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.