नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की देश के साथ-साथ दुनिया में भी चर्चा रहती है। मेट्रो में कई बार ऐसी घटनाएं घटती हैं जो अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती हैं। मेट्रो से बिकनी गर्ल का वीडियो वायरल होने के बाद अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एक कपल एक-दूसरे को किस करता हुआ नजर आ रहा है।
वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आने का बाद यूजर्स की राय बंटी हुई नजर आ रही है। एक गुट मेट्रो में किस करने का विरोध कर रहा है तो दूसरी ओर कुछ लोग उनके समर्थन में खड़े हैं जबकि कुछ लोग बिना इजाजत के कपल का वीडियो रिकॉर्ड करना का विरोध करते हुए उनकी प्राइवेसी का भी हवाला दे रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल मेट्रो में बने एक खंभे के सहारे खड़ा है और अचानक दोनों किस करना शुरू कर देते हैं। तभी मेट्रो में मौजूद किसी व्यक्ति ने उनकी इस हरकत को अपने कैमरे में कैद कर लिया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसपर लोग अब अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कपल के इस वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लोग कपल का सपोर्ट करते हुए बिना उनकी इजाजत के वीडियो रिकॉर्ड करने पर आपत्ति जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा दिल्ली मेट्रो में एक जोड़े के किस का वीडियो में ट्विटर पर इस दावे के साथ साझा किया गया कि यह सांस्कृतिक नरसंहार का कार्य है। जब मैंने पहली बार यूरोप का दौरा किया तो लोगों को खुले तौर पर अपने प्यार का इजहार करते देखकर मुझे खुशी हुई और यह देखना मेरी पसंदीदा चीज बन गई।
एक यूजर ने लिखा जब चलती ट्रेन में किस करते हैं तो मेट्रो में किस करके लोग क्यों बदनाम हो जाते है? मुंबई आकर देखो। आप कपल्स को हर जगह किस करते हुए देख सकते हैं और दूसरे ज्यादातर अपने काम से काम रखते हैं। वहीं एक शख्स ने कपल की बिना इजाजत के वीडियो रिकॉर्ड करने पर आपत्ति जताते हुए लिखा किसी की सहमति के बिना उसका वीडियो बनाना या उसका वीडियो पोस्ट करना आईपीसी की धारा 354 सी के तहत दंडनीय है लेकिन यह एक कानून तोड़ने से अधिक है यह एक ऐसे समाज के बारे में है जो इतना निराश है कि वह दो युवाओं को प्यार करते हुए भी नहीं देख सकता है।