छात्रों से भरी नाव झील में पलटी, नौ बच्चों सहित दो शिक्षक की मौत

admin
1 Min Read

गुरुवार को गुजरात के वडोदरा में स्कूली छात्रों से भरी नाव झील में पलट गई। नाव में 27 लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार हरणी की मोटनाथ झील में ये बच्चे नौका विहार कर रहे थे तभी ये हादसा हो गया। घटना के बाद बच्चों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में गुरुवार को स्कूली छात्रों से भरी नाव एक झील में पलट गई। नाव में छात्र समेत 27 लोग सवार थे। ये सभी हरणी की मोटनाथ झील में नौका विहार कर रहे थे, तभी हादसा हो गया।

1 23 छात्रों से भरी नाव झील में पलटी, नौ बच्चों सहित दो शिक्षक की मौत

जानकारी के अनुसार, नाव पलटने से अब तक दो शिक्षक व सात बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है। नाव में बच्चों को लाइफ जैकेट के बिना बिठाया गया था। बता दें कि इस घटना से करीब साल भर पहले हुई मोरबी झूलता पुल दुर्घटना की यादें ताजा हो गई।

See also  कॉलेज प्रोफेसर का डांस वीडियो हुआ वायरल, बादशाह ने भी किया कमेंट

नाव पलटने की घटना के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्च ऑपरेशन में अब तक 10 बच्चों को बाहर निकाला गया है।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, नाव में करीब 27 लोग सवार थे। बताया गया है कि इनमें 23 से 24 छात्र शामिल थे।

See also  टाटा कंपनी का अगला वारिस कौन होगा; कौन संभालेगा रतन टाटा की विरासत?, किसके हाथ होगी टाटा कंपनी की बागडोर ?
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.