Sitrang Cyclone: तेजी से आगे बढ़ रहा चक्रवात ‘सितरंग’, ओडिशा के 8 जिलों में High Alert

Dharmender Singh Malik
5 Min Read

मानसूनी बारिश के बाद उत्तरी अंडमान सागर में चक्रवाती तूफान ‘सितरंग’ का खतरा मंडरा रहा है। आईएमडी की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र डिप्रेशन में बदल गया है। यह डिप्रेशन क्षेत्र फिलहाल पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र से लगभग 1,460 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में स्थित है। 24 अक्टूबर तक इसके एक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि चक्रवात सितरंग के कारण ओडिशा में भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में राज्य सरकार की ओर से मशीनरी को हाईअलर्ट पर रखा गया है। विशेष राहत आयुक्त पीके जेना ने कहा, आठ जिलों में हाईअलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, यह उत्तर-पश्चिम-पूर्व की ओर बढ़ता रहेगा। 25 अक्तूबर के तड़के तिनकोना द्वीप तथा सैंडद्वीप के बीच बांग्लादेश के तट पर पहुंचेगा। थाईलैंड ने इस संभावित चक्रवाती तूफान के लिए ‘सितरांग’ नाम सुझाया है।

चक्रवात की वजह से बंगाल और ओडिशा के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश होने का अनुमान है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों को शनिवार को मध्य बंगाल की खाड़ी और गहरे समुद्र क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी है। साथ ही 23 से 26 अक्तूबर के बीच उन्हें ओडिशा तट और पश्चिम-मध्य तथा उत्तरी बंगाल की खाड़ी में जाने से मना किया गया है।

See also  गरीब लोगों के लिए गूगल ने शुरू की लोन सुविधा 111 रुपये को मंथली ईएमआई पर देगा लोन – Google लोन

यहां हो सकती है बारिश

  • उत्तरी-24 परगना और दक्षिणी-24 परगना जिलों में 24 अक्तूबर को बहुत भारी बारिश होने का अनुमान
  • 24 अक्तूबर को पश्चिमी मेदिनीपुर में भी भारी बारिश होने का अनुमान
  • 25 अक्तूबर को  नदिया, उत्तरी-24 परगना और दक्षिण 24 परगना में भारी बारिश का अनुमान
  • 24-25 अक्तूबर को   कोलकाता, हावड़ा और हुगली में भी बारिश होने की संभावना
  • ओडिशा में पुरी, जगतसिंहपुर, केन्द्रपाड़ा, भद्रक, बालेश्वर, मयूरभंज, जाजपुर, क्योंझर, कटक और खुर्दा जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी
  • ओडिशा के तटवर्ती क्षेत्रों में भारी वर्षा के पूर्वानुमान के बाद राज्य सरकार उससे निपटने की तैयारियों में जुटी

यह हो सकती है हवा की रफ्तार
उत्तरी-24 परगना और दक्षिण 24 परगना जिलों में 24 अक्तूबर को 45 से 55 किलोमीटर की गति वाली हवाओं के 65 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने का अनुमान है। अगले दिन हवाओं की गति 90 से 100 किलोमीटर होने और उनके 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने का अनुमान है।

See also  महाराष्ट्र: पुणे में पकड़ी गई सोने की बड़ी खेप, कीमत 139 करोड़ रुपये

बंगाल में गंभीर हो सकते हैं हालात
सितरंग तूफान धीरे-धीरे बंगाल की ओर बढ़ रहा है। आने वाले चौबीस घंटे काफी महत्वपू्र्ण होने वाले हैं। पूरी तरह से चौकसी बरती जा रही है। बताया जा रहा है कि कोलकाता से पल-पल की जानकारी ली जा रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को यह और आगे बढ़ेगा। कालीपूजा यानि सोमवार को एक बहुत गहरे दबाव के चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। चक्रवात मंगलवार को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तट पर पहुंचेगा। इसलिए चक्रवात के प्रभाव से दो 24 परगना के तटीय इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है। इसके साथ ही पूर्वी मेदिनीपुर में भी भारी बारिश का अनुमान है।

See also  पहलगाम हमले में पाक सेनाध्यक्ष की भूमिका! रिटायर्ड मेजर आदिल रजा का सनसनीखेज दावा

मछुआरों का समुद्र में जाने पर रोका गया
अनुमान जताया जा रहा है कि इस दौरान 90 से 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। कोलकाता, हावड़ा, हुगली, झारग्राम और पश्चिमी मिदनापुर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। ऐसी स्थिति में मछुआरों का समुद्र में जाने पर रोक लगा दिया गया है। हालात को देखते हुए जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है। तटीय जिलों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। सुंदरवन कोस्टल पुलिस माइक पर अलर्ट कैंपेन चला रही है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह देने के अलावा नदी किनारे के इलाकों के निवासियों को भी चेतावनी दी जा रही है। तेज हवा और बारिश की स्थिति में आस-पास के बाढ़ राहत केंद्रों में शरण लेने की सलाह दी जा रही है।

See also  महाराष्ट्र: पुणे में पकड़ी गई सोने की बड़ी खेप, कीमत 139 करोड़ रुपये
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement