दतिया एयरपोर्ट: 31 मई से भरेगा पूरे भारत में उड़ान – डॉ. नरोत्तम मिश्रा

Raj Parmar
4 Min Read
दतिया एयरपोर्ट जहां 31 मई से उड़ानों का संपूर्ण भारत में होगी शुरुआत।

दतिया, मध्य प्रदेश: बुंदेलखंड के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले दतिया एयरपोर्ट का सपना अब हकीकत बनने जा रहा है। पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को दतिया में 31 मई को होने वाले दतिया एयरपोर्ट के भव्य लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि यह एयरपोर्ट 31 मई से पूरे भारत में उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाएगा, जिससे दतिया और पूरे बुंदेलखंड के लिए विकास के नए द्वार खुलेंगे।

दतिया एयरपोर्ट का निरीक्षण और कार्यकर्ताओं से मुलाकात
डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया पहुंचने के बाद सबसे पहले माई कृपा निवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं से मिले। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड की जनता को विकास की यह एक बहुत बड़ी सौगात दी है। इसके बाद, उन्होंने प्रसिद्ध पीताम्बरा पीठ और शनि मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।

See also  Government Job : AO के 450 पदों पर भर्ती के लिए न्यू इंडिया एश्योरन्स कंपनी ने जारी की अधिसूचना, 120 पत्रकार भी लिए जाएंगे

लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए डॉ. मिश्रा दतिया एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए, ताकि यह ऐतिहासिक कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर कुशवाहा, भाजपा जिला मंत्री अतुल भूरे चौधरी, कलेक्टर संदीप कुमार माकिन, एसडीएम संतोष तिवारी, डिप्टी कलेक्टर ऋषि सिंगाई, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी, विपिन गोस्वामी, प्रशांत ढेगुला, योगेश सक्सैना, बृजेश यादव, सतीश यादव, जीतू, आकाश भार्गव सहित कई जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

बुंदेलखंड के लिए ऐतिहासिक सौगात

डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इस अवसर पर कहा, “बुंदेलखंड का प्रथम एयरपोर्ट अपने दतिया में बना है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि और बुंदेलखंड के प्रति उनके समर्पण का परिणाम है।” उन्होंने आगे कहा कि “अब अपना दतिया और बुंदेलखंड 31 मई से पूरे भारत में उड़ान भरेगा।” उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस एयरपोर्ट के शुरू होने से दतिया और बुंदेलखंड के व्यापारियों को व्यापार करने में अत्यधिक सुविधा होगी, जिससे क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि आएगी।

See also  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर लग सकती है रोक? छाए संकट के बदल, हाईकोर्ट में याचिका दाखिल

दतिया एयरपोर्ट: व्यापार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

दतिया एयरपोर्ट का परिचालन शुरू होने से न केवल व्यापारियों को लाभ होगा, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। पीताम्बरा पीठ जैसे धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अब देश के विभिन्न हिस्सों से दतिया पहुंचना आसान हो जाएगा। इससे दतिया और आसपास के क्षेत्रों में होटल, रेस्तरां और अन्य संबंधित व्यवसायों को भी लाभ होगा।

दतिया एयरपोर्ट की विशेषताएं

यह एयरपोर्ट बुंदेलखंड के लिए एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना है। यह क्षेत्र में हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा, जिससे लोगों के लिए यात्रा करना आसान हो जाएगा और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। भविष्य में, दतिया एयरपोर्ट से और अधिक शहरों के लिए उड़ानें शुरू होने की संभावना है, जिससे बुंदेलखंड की देशव्यापी पहुंच और बढ़ेगी।

See also  IAS-IPS अफसरों के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया ये सख्त आदेश

मुख्य बिंदु

* दतिया एयरपोर्ट लोकार्पण: 31 मई को होगा उद्घाटन।

* डॉ. नरोत्तम मिश्रा: पूर्व गृहमंत्री ने तैयारियों का लिया जायजा।

* बुंदेलखंड का पहला एयरपोर्ट: दतिया में बना।

* लाभ: व्यापार, पर्यटन और कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा।

* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: बुंदेलखंड को दी बड़ी विकास सौगात।

 

See also  अल कायदा के निकट संपर्क में था बेंगलुरू से हिरासत में लिया गया मो. आरिफ
Share This Article
6 Comments
  • It’s like a dream coming true. An exciting, amazing, applauding and sizzling moment for the people of Bundelkhand. It would definitely boost trade, tourism, technique, transportation.

    • माननीय डॉ नरोत्तम मिश्रा जी का नाम ही काफी, विधायक या मंत्री होना जरूरी नहीं ।विकास करने का जज्बा होना चाहिए।एक शहर झांसी है जहां सांसद, विधायक मंत्री सभी है जो चुनाव आते ही हवाई अड्डे केलिए नाप तौल शुरू जरूर करा देते है।दतिया भी हम सभी का झांसी की जनता की ओर से मिश्रा जी का आभार अभिनंदन

  • बुंदेलखंड के विकास मैं सराहनीय प्रयास

Leave a Reply to JaiPrakash Tiwari Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement