Lok Sabha Election 2024: मल्लिकार्जुन खरगे बने ‘INDI’ गठबंधन के अध्यक्ष, बिहार के CM नीतीश कुमार ने संयोजक का प्रस्ताव ठुकराया

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

INDI alliance Meeting : इंडी गठबंधन के दलों ने सीट-बंटवारे के एजेंडे पर बैठक की। ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। इस बैठक में भाजपा को टक्कर देने समेत कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ। भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भागीदारी और गठबंधन से संबंधित अन्य मामलों की समीक्षा के लिए गठबंधन के नेताओं ने संयोजक के नाम पर भी चर्चा हुई। जिसमे नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव दिया जिसके उन्होने ठुकरा दिया।

मल्लिकार्जुन खरगे बनें ‘INDI’ गठबंधन के अध्यक्ष, बिहार के CM नीतीश कुमार ने संयोजक का प्रस्ताव ठुकराया

See also  BJP ने पेपर कराए लीक, जाति को जाति से लड़ाया - .अखिलेश यादव

नई दिल्ली। INDI alliance Meeting : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी पार्टियां अब तेजी से अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है। इसी कड़ी में आज इंडी गठबंधन के दलों ने सीट-बंटवारे को लेकर बैठक की। हालांकि, ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। बैठक में भाजपा को टक्कर देने समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

नीतीश ने ठुकरा दिया संयोजक का प्रस्ताव

भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भागीदारी और गठबंधन से संबंधित अन्य मामलों की समीक्षा के लिए ‘इंडिया’ के नेताओं ने गठबंधन के संयोजक के नाम पर भी चर्चा की। बैठक में संयोजक के नाम के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया।

See also  मुहम्मदपुर में नमो एप शिविर का आयोजन, सैकड़ों लोगों ने डाउनलोड किया एप

खरगे को ‘INDI’ का अध्यक्ष बनाया

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को विपक्षी गठबंधन ‘INDI’ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी बैठक में लिया हिस्सा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने भी मुंबई से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में भाग लिया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके नेता एमके स्टालिन और पार्टी नेता कनिमोझी करुणानिधि चेन्नई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए।

See also  G 20 Summit: India-Middle East-Europe Corridor will be economically important
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.