चोला डोरा’ ड्रेस पहनकर केदारनाथ धाम पहुंचे मोदी, निभाया वादा

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तराखंड पहुंचे तो उनके बदले आध्यात्मिक अंदाज की पूरे देश की निगाहे टिक गई। यहां तड़के उन्होंने सबसे पहले बाबा केदार के दर्शन और पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास किया। आदिगुरु शंकराचार्य की समाधिस्थल पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की। इसी बीच उनकी ड्रेस सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। बताया जा रहा है कि इसे हिमाचल प्रदेश की एक महिला ने हाथ से बनाकर पीएम को गिफ्ट किया था।

प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में हिमाचल प्रदेश के दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्हें चंबा की रहने वाली एक महिला ने खास चोला डोरा ड्रेस उपहारस्वरूप दी। चंबा की रहने वाली महिला ने इसे अपने हाथ से बनाया है। इस पर बेहतरीन हस्तकला है। पीएम ने महिला से वादा किया था कि जब भी वे किसी ठंडी जगह पर जाएंगे तो इसे जरूर बनाएंगे। केदारनाथ धाम की यात्रा के दौरान पीएम ने महिला से किए अपने वादे को निभाते हुए इस स्पेशल ड्रेस को पहना।

See also  सरकार हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के साथ-साथ देश की संस्कृति को संवर्धन, बढ़ावा देने का कार्य कर रही है- जयवीर सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली से पहले उत्तराखंड पहुंचे हैं। उनका यह दौरा काफी खास माना जा रहा है। पीएम राज्य को 3400 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। वे आज भारत के आखिरी गांव माणा भी जाएंगे। जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यह गांव चीन की सीमा पर स्थित है। वे बदरी विशाल में रात्रि विश्राम करेंगे।

See also  Bank Holidays in April , 16 दिन रहेगी छुट्टी, देखें सूची
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.