फिर डोली धरती, अब यहाँ आया भूकंप, दहशत में आये लोग

admin
1 Min Read
दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, अफगानिस्तान में था केंद्र

चंडीगढ़। हरियाणा के सोनीपत जनपद में सवेरे के समय धरती के नीचे हलचल महसूस होते ही लोगों में खलबली मच गई। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग नींद से जागकर अपने घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल भूकंप की वजह से किसी के जान माल के नुकसान की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। रविवार को हरियाणा के सोनीपत जिले में धरती के नीचे हलचल होने के बाद लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए हैं।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक हरियाणा के सोनीपत जनपद में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.00 मापी गई है। फिलहाल भूकंप की वजह से किसी तरह के जान माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।

See also  तिरुपति लड्डू में चर्बी के बाद अब तंबाकू, भक्तों की आस्था को लगा धक्का

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने भी हरियाणा के कई जनपदों में भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुले मैदान में आ गए थे। 3 अक्टूबर की दोपहर गुरुग्राम और फरीदाबाद के अलावा हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में भूकंप के झटके महसूस होते ही लोगों के बीच हलचल मच गई थी।

 

See also  शिष्या के साथ दुष्कर्म मामले में आसाराम को आजीवन करावास
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.