सुमित गर्ग,
इस बार रक्तदान शहादत के नाम
आगरा-अखिल भारतीय माथुरवैश्य महासभा केंद्रीय युवादल के अंतर्गत विशाल रक्तदान शिविर शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता जी की स्मृति में 23 जून 2024 दिन रविवार को कान्हावन ग्रीन्स फतेहाबाद मे आयोजित होगा।
मंडल उपाध्यक्ष शिवशंकर गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय युवादल के तत्वाधान में मण्डलीय परिषद फतेहाबाद एवं युवादल मंडल फतेहाबाद के द्वारा माथुर वैश्य समाज के गौरव शहीद कैप्टेन शुभम गुप्ता की स्मृति में विशाल अष्टम रक्तदान शिविर दिनाँक 23 जून 2024 दिन रविवार को कान्हावन ग्रीन्स,पुरानी तहसील,सब्जी मंडी, फतेहाबाद में मानव सेवा चैरिटेबल ब्लड बैंक मदिया कटरा आगरा के सहयोग से लगाया जाएगा।
इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती बबिता रविप्रकाश शाल्य द्वारा किया जाएगा।
शिविर संयोजक सनी शल्या ने सभी से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान से किसी को डरने की आवश्यकता नही है। किसी भी तरह की कोई कमजोरी नही आती। रक्तदान करते रहने से हमारे शरीर का संतुलन बना रहता है, हमारे शरीर से कई बीमारियों का खतरा दूर रहता है।
नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती बबिता रविप्रकाश शाल्य ने कहा कि एक यूनिट रक्त तीन व्यक्तियों की जान बचा सकता है, इससे ज्यादा पुण्य का कार्य नहीं हो सकता।सभी को रक्तदान करना चाहिए।
शिविर में रक्तदान की अपील मंडल प्रमुख गौरव गुप्ता,मंडल प्रभारी सचिन अलेपुरिया,अनुराज गुप्ता,अनीता मनोज गुप्ता,उषा राजेंद्र शल्या मुनीम,अलका प्रेमनिवास गुप्ता,रेनू संजय अनवरिया,सुनीता रामनिवास गुप्ता,सपना अमित गुप्ता जी,रिंकी विकास गोलस आदि ने प्रमुख रूप से की।