Weather Update: दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

Weather Update अगस्त महीने की शुरुआत से ही देशभर के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगभग हर रोज किसी न किसी इलाके में बारिश हो जा रही है। वहीं दिल्ली को लेकर मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज से अगले तीन दिनों तक तेज बारिश हो सकती है। आइए जानते हैं अन्य राज्यों के मौसम का हाल क्या रहने वाला है।

दिल्ली में बारिश का अलर्ट:

दिल्ली में गुरुवार को हल्की बारिश हुई और आने वाले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, शहर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

See also  गठबंधन की राजनीति: रालोद के सियासी समझौतों का नया अध्याय

आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार को भी दिन भर बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने और कहीं कहीं हल्की वर्षा होने के भी आसार हैं। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 और 27 डिग्री रह सकता है। वहीं, मौसम विभाग ने शुक्रवार से रविवार तक दिल्ली में तीन दिन तेज वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है। तीनों ही दिन के लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

यूपी के कई जिलों में बारिश का हो रहा इंतजार

बुधवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश ने लोगों को उमस से राहत दिलाई। तेज हवाओं ने कई जिलों में गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत पहुंचाई है। वहीं, गुरुवार को भी यूपी में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।आगरा में मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार को बादल छाए रहेंगे। हल्की वर्षा या बूंदाबांदी हो सकती है।

See also  महाराष्ट्र के बाद बंगाल में भी जीबीएस सिंड्रोम का कहर, तीन की मौत

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में अगले कुछ दिनों तक बारिश और भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई है। असम, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, उत्तराखंड: इन राज्यों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में अगले 24 घंटे के दौरान होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान विदर्भ, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी राजस्थान, जम्मू कश्मीर, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, पूर्वी गुजरात, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। वहीं, लद्दाख, पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश हो सकती है।

See also  देश के सबसे बड़े बैंक SBI को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, ऑनलाइन ठगी का है मामला

क्यों हो रही है बारिश?

मौसम विभाग के अनुसार, मानसूनी ट्रफ और चक्रवातीय परिसंचरण के कारण देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है।

See also  देश के सबसे बड़े बैंक SBI को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, ऑनलाइन ठगी का है मामला
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment