ICC के नए चेयरमैन बनेंगे Jay Shah? ग्रेग बार्कले ने तीसरे कार्यकाल की रेस से खुद को किया अलग

Saurabh Sharma
2 Min Read

आईसीसी में नए चेयरमैन के चुनाव को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने तीसरे कार्यकाल के लिए नामांकन नहीं किया है। इसने बीसीसीआई सचिव जय शाह को इस पद के प्रबल दावेदार बना दिया है। 27 अगस्त को नामांकन की अंतिम तिथि है, जिसके बाद यह पता चल जाएगा कि शाह चुनाव लड़ेंगे या नहीं। आईसीसी के चुनाव में 16 वोट होते हैं और विजेता के लिए नौ मतों का साधारण बहुमत आवश्यक होता है।

आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने 30 नवंबर को मौजूदा कार्यकाल समाप्त होने के बाद मंगलवार को तीसरे कार्यकाल की दौड़ से खुद को अलग कर लिया, जिससे क्रिकेट की वैश्विक संस्था में बीसीसीआइ के सचिव जय शाह के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

See also  VIRAL Video : इस स्टार क्रिकेटर से बदसलूकी, नशे में धुत यूट्यूबर ने सेल्फी लेने की जिद की, मना करने पर की मारपीट

शाह इस पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे या नहीं यह 27 अगस्त तक स्पष्ट हो जाएगा जो चेयरमैन पद के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि है।

आईसीसी चेयरमैन दो-दो साल के तीन कार्यकाल के लिए पात्र होता है और न्यूजीलैंड के वकील बार्कले ने अब तक चार साल पूरे कर लिए हैं। चेयरमैन के चुनाव में 16 वोट होते हैं और अब विजेता के लिए नौ मत का साधारण बहुमत (51त्‍‌न) आवश्यक है। इससे पहले चेयरमैन बनने के लिए निवर्तमान के पास दो-तिहाई बहुमत होना आवश्यक था।

See also  एशियाई खेल 2023: भारत का शानदार प्रदर्शन
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.