शिखर धवन ने क्रिकेट को कहा अलविदा, नहीं खेलेंगे इंटरनेशनल और डॉमेस्टिक क्रिकेट

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। धवन ने अपने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी।

आखिरी मैच 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला

धवन ने अपने करियर में भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले। उन्होंने टेस्ट में 2315, वनडे में 6793 और टी20 में 1759 रन बनाए। रोहित शर्मा के साथ उनकी ओपनिंग जोड़ी ने भारतीय क्रिकेट में एक नया अध्याय लिखा।

See also  भारतीय क्रिकिटेर जिन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्रियों से रचाया व्याह

शिखर धवन का बयान

अपने इस वीडियो में धवन ने अपने सफर के लिए परिवार, दोस्तों, टीम इंडिया के साथियों, कोचेजस को शुक्रिया कहा है। उन्होंने कहा, “आज ऐसे एक मोड़ पर खड़ा हूं जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादें नजर आती हैं और आगे देखने पर पूरी एक दुनिया। मेरी एक ही मंजिल थी, इंडिया के लिए खेलना और वो हुआ भी जिसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं। सबसे पहले मेरी फैमिली, मेरे बचपन के दोस्त तारिक सिन्हा सर, मदन शर्मा, वो टीम जिसके साथ-साथ मैं सालों खेला।” अपने संन्यास के फैसले पर धवन ने कहा, “मैं अपने क्रिकेटिंग करियर का यह अध्याय बंद कर रहा हूं। मैं अपने साथ कई यादें ले जा रहा हूं। आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।”

See also  मेरठ का बल्ला हो तो बल्ले-बल्ले! क्यों खास हैं यहां के बैट जिसके सचिन, विराट, धोनी, रोहित बने फैन

धवन ने अपने परिवार, दोस्तों, टीम के साथियों और कोचों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वह हमेशा भारतीय टीम के लिए खेलना चाहते थे और इस सपने को पूरा करने के लिए वह कई लोगों का आभारी हैं।

See also  37 साल के इस खिलाडी की टीम इंडिया में वापसी
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement