ग्वालियर से इस बार 11 हजार यात्री बाबा बर्फानी के दर्शनों को जायेंगे

5 Min Read

21 जून को अचलनाथ के दरबार से लंगर की रसद सामग्री के ट्रकों के साथ निकलेगा शिवभक्तों का चल समारोह, 26-२27 जून व 4 जुलाई को रवाना होंगे जत्थे

ग्वालियर। श्री बाबा बर्फानी हर हर महादेव सेवा समिति ग्वालियर द्वारा प्रतिवर्ष बाबा श्री अमरनाथ जी की यात्रा पर देशभर से जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सेवा के लिए श्री अमरनाथ यात्रा मार्ग पर विशाल लंगर के साथ निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं नाइट शेल्टर कैंप का आयोजन किया जाता है। श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए यह क्रम इस बार भी जारी रहेगा।

माधव मंगलम गार्डन में आज आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए श्री बाबा बर्फानी हर हर महादेव सेवा समिति ग्वालियर के संरक्षक महेंद्र भदकारिया एवं सचिव पन्नालाल गौड़ ने बताया कि संस्था द्वारा श्री अमरनाथ यात्रा मार्ग पर बालटाल के समीप मनीग्राम बेसकैम्प पर लगाए जा रहे विशाल लंगर के साथ निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं नाइट शेल्टर कैंप की विहंगम तैयारियां अब अपने अंतिम दौर में हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में समिति सदस्यों ने बताया कि इस बार अमरनाथ यात्रा पर ग्वालियर से करीव 11 हजार यात्री बाबा बर्फानी के दर्शनों को जायेगें। महेंद्र भदकारिया एवं पन्नालाल गौड़ ने बताया कि श्री बाबा बर्फानी हर हर महादेव सेवा समिति ग्वालियर की ओर से कई क्विंटल रसद सामग्री का ट्क भव्य चल समारोह के साथ रवाना किया जाएगा, जिसमें करीब 300 पुरूष व 200 के करीब महिलाएं शामिल होंगी। यह चल समारोह 21 जून को बाबा अचलनाथ दरबार से दाल बाजार, लोहिया बाजार, ऊट पुल, दोंलतगंज होते हुये महाराज बाडा होकर राम मंदिर पर समापन होगा। शहर के धर्मप्रेमी दानदाता बालटाल पर मनीग्राम बेस कैंप पर लगाए जाने वाले लंगर के लिए रसद सामग्री में सहयोग के साथ ही व्यक्तिगत सेवा के लिए स्वयं को समर्पित कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि ग्वालियर से पहला जत्था 26 जून को 54 सदस्यीय दल के साथ राजेश सिकरवार के नेतृत्व में, 27 जून को भरत ढींगरा के नेतृत्व में 56 सदस्य व 4 जुलाई को पन्नालाल गौड़ के नेतृत्व 65 सदस्यों का जत्था रवाना होगा। जम्मू से बालटाल की दूरी 400 किलोमीटर है। जम्मू से उधमपुर के रास्ते बालटाल के लिए जम्मू कश्मीर पर्यटक स्वागत केंद्र की बसें आसानी से मिल जाती हैं। बालटाल कैंप से तीर्थयात्री एक दिन में अमरनाथ गुफा की यात्रा कर वापस कैंप लौट सकते हैं।

आज की सभा में जो समिति सदस्य उपस्थित रहे, उनमें संरक्षक महेंद्र भदकारिया, होतम सिंह गुर्जर, राम शरण गुप्ता, संत कुमार गुलाटी, श्याम सिंह तोमर, अध्यक्ष लोकेश शर्मा, उपाध्यक्ष श्याम लहारिया, सुनील शिवहरे, सुनील बिरला, राजेश सिकरवार, नीरज उपाध्याय, सचिव पन्नालाल गौड़, सहसचिव राहुल गुप्ता, बब्बल शिवहरे, कोषाध्यक्ष भरत कुमार ढींगरा, भंडार प्रबंधक विकाश वाधवानी, आय व्यय निरीक्षक गजेंद्र शर्मा, कार्यालय मंत्री दिलीप यादव, सुरेश सिंह कुशवाह, एडवाइजर बब्लू शिवहरे, अभय मिश्रा, पटेल जी, अर्जुन अग्रवाल प्रांत महामंत्री भारत तिब्बत सहयोग मंच, मोनिका जैन प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच एवं भारत तिब्बत सहयोग मंच प्रांत अध्यक्ष प्रमुख हैं। बैठक के समापन पर सचिव पन्नालाल गौड एवं महेंद भदकारिया ने द्वारा सभी शिव भक्तो का आभार व्यक्त किया।

राशन सामग्री दान करने व आर्थिक सहयोग के लिए यहां करें संपर्क

समिति के महेंद्र भदकारिया एवं पन्नालाल गौड़ ने बताया कि जो भी धर्मप्रेमी एवं शिवबाबा के भक्त श्री बाबा बर्फानी हर हर महादेव सेवा समिति ग्वालियर द्वारा अमरनाथ यात्रा मार्ग पर बालटाल के समीप मनीग्राम बेसकैम्प पर लगाए जाने वाले विशाल लंगर में राशन सामग्री के रूप में अथवा आर्थिक सहयोग करना चाहते हैं वे श्री बाबा बर्फानी हर हर महादेव सेवा समिति ग्वालियर के कार्यालय प्रथम तल कार्तिक प्लाजा जिंसी नाला नम्बर1 पर अथवा अध्यक्ष लोकेश शर्मा से संपर्क कर सकते हैं। राशन सामग्री अथवा आर्थिक सहयोग के लिए मोबाइल नम्बर 9826730666, 9009479083, 9425112568 पर संपर्क किया जा सकता है।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version