आगरा (एत्मादपुर) : थाना बरहन क्षेत्र में हुई भैंस चोरी के मामले में किसान संगठन के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने थाने पर धरना प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप था कि पुलिस चोरी की गई भैंस को बरामद करने में नाकाम रही है।
क्या हुआ था?
29 अगस्त की रात ग्रामीणों ने एक लग्जरी कार से तीन भैंस चोरों को पकड़ा था। उनके पास से चार बकरियां भी बरामद हुई थीं। पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर लिया था जिसने पूछताछ में बताया कि उसने चोरी की गई भैंस को आगरा के ताजनगंज में बेच दिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कार्रवाई की लेकिन भैंस बरामद नहीं हो पाई।
किसानों का प्रदर्शन
भैंस बरामद न होने पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के युवजन सभा के मंडल अध्यक्ष विपिन यादव के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने थाने का घेराव कर दिया। किसानों ने लाठी-डंडे लेकर थाने के बाहर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में धरने में हिस्सा लिया।
भैंस चोरी करते वायरल हुआ था वीडियो
इंटरनेट मीडिया पर 29 अगस्त को एक वीडियो 2 मिनट 40 सेकंड का वायरल हुआ था जिसमें भैंस चोर मैक्स पिकअप गाड़ी में भैंस चोरी कर कर ले जाते हैं। और ग्रामीणों द्वारा एक चोर के कपड़ों की निशानदेही पर पहचान लिया जाता है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देने वाली मैक्स पिकअप को भी बरामद कर लिया है।
लाठी डंडे लेकर पहुंची महिलाएं
भारतीय किसान संगठन के साथ दो दर्जन से अधिक महिला लाठी डंडे लेकर पहुंची और थाने के खिलाफ जमकर नारेबाजी की महिलाओं की मांग कर रही थी कि पुलिस चोरी की घटना रोकने में नाकाम साबित हो रही है।
पुलिस का आश्वासन
करीब तीन घंटे तक चले धरने के बाद थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने किसानों को आश्वासन दिया कि वे जल्द ही चोरी की गई भैंस को बरामद कर लेंगे। इसके बाद किसानों ने धरना समाप्त किया।