Agra News: श्रीभगवान मित्तल बनेंगे महाराज अग्रसेन रानी माधवी के स्वरूप में दिखेगी मनीषा मित्तल

Sumit Garg
2 Min Read
अग्रसेन जयंती शोभा यात्रा में कस्बे के प्रमुख मोबाइल व्यवसायी श्रीभगवान मित्तल व उनकी पत्नी मनीषा महाराज अग्रसेन व रानी माधवी के स्वरूप धारण करेगी ।

Agra News: आगरा(खेरागढ) ।  कस्बे में आज अग्रवाल समाज के तत्वाधान में महराजा अग्रसेन सेवा समिति द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में महाराज अग्रसेन व रानी माधवी की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जायेगी। एक हफ्ते से चल रही तैयारियां पूरी हो चुकी है।

अग्रसेन जयंती शोभा यात्रा में कस्बे के प्रमुख मोबाइल व्यवसायी श्रीभगवान मित्तल व उनकी पत्नी मनीषा महाराज अग्रसेन व रानी माधवी के स्वरूप धारण करेगी ।अग्रसेन शोभायात्रा में महाराज व रानी के स्वरूप के साथ एक दर्जन झांकियां बैंडबाजों के साथ यात्रा को शुशोभित करेगी ।

महाराजा अग्रसेन स्वरूप श्रीभगवान मित्तल और उनकी पत्नी मनीषा मित्तल ने कहा कि हमारे पिछले जन्म में कुछ अच्छे कर्म रहे होंगे जो इस बार महाराजा अग्रसेन बनने का सौभाग्य मुझे मिला है।हम अग्रसेन सेवा समिति के आजीवन ऋणी रहेंगे जो उन्होंने हमें इतना बड़ा सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन को समाजवाद का अग्रदूत कहा जाता है। अपने क्षेत्र में सच्चे समाजवाद की स्थापना हेतु उन्होंने नियम बनाया था कि उनके नगर में बाहर से आकर बसने वाले प्रत्येक परिवार की सहायता के लिए नगर का प्रत्येक परिवार उसे एक सिक्का व एक ईंट देगा। जिससे आने वाला परिवार स्वयं के लिए मकान व व्यापार का प्रबंध कर सके। महाराजा अग्रसेन ने शासन प्रणाली में एक नयी व्यवस्था को जन्म दिया था। उन्होंने वैदिक सनातन आर्य सस्कृंति की मूल मान्यताओं को लागू कर राज्य में कृषि-व्यापार, उद्योग, गौपालन के विकास के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की स्थापना की थी।

See also  9 साल पहले तोते ने खोला था हत्या का राज, आज मिली सजा: सगे भांजे ने अपनी मामी का किया था मर्डर

See also  स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर दिया विवादित बयान- श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को ढोंग एवं आडंबर बताया
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.